An Indian shot at Jordan-Israel Border : जॉर्डन से अवैध रूप से इजरायल में दाखिल होने की कोशिश में एक भारतीय शख्स थॉमस गैब्रियल परेरा को जॉर्डन के सुरक्षा बलों ने मार गिराया. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उसे 10 फरवरी को इजरायली सीमा के पास जॉर्डन के सुरक्षा बलों ने गोली मार दी.

Continues below advertisement

पीड़ित ने परिवार ने किया दावा

रिपोर्ट के मुताबिक, थॉमस के परिवार ने दावा किया कि थॉमस गैब्रियल परेरा एक जॉब घोटाले का शिकार था. परिवार ने कहा, “थॉमस को जॉर्डन में एक बड़ी तनख्वाह वाली नौकरी दिलाने का वादा करके गुमराह किया गया था. हालांकि, जब उस जॉर्डन में नौकरी दिलाने की बात फर्जी निकली. तब उसने इजरायल में नौकरी मिलने की संभावना पर अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश की.”

Continues below advertisement

उल्लेखनीय है कि नौकरी घोटालों में फंसने वाले भारतीयों और काम की तलाश में लोगों के अवैध रूप से माइग्रेशन के मामले में कथित तौर पर बढ़ोत्तरी हो रही है.

जॉर्डन में है थॉमस परेरा का शव

नौकरी घोटाले के शिकार हे थॉमस गैब्रियल परेरा का शव फिलहाल जॉर्डन में है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि परेरा के शव को वापस भारत की कोशिश जारी है. बीबीसी ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के हवाले से कहा, “मुझे बताया गया कि परेरा के शव को वापस भारत लाने के लिए सभी पेपर वर्क और अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने में करीब एक से दो दिन का समय लग सकता है.”

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिया बयान

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस सांसद शशि थरूर थॉमस परेरा के निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि जॉर्डन में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने उसकी पहचान कर ली है और शव को भारत भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

केरल का रहने वाला थॉमस परेरा

जॉर्डन में मारा गया शख्स थॉमस परेरा और उसका जीजा एडिशन चार्ल्स दोनों साथ में जॉर्डन में गए थे. बार्डर पर गोली लगने से थॉमस की मौत हो गई. वहीं, उसका जीजा एडिशन चार्ल्स गोलीबारी में घायल हो गया और उसका वहीं इलाज किया गया और भारत के पहले दो हफ्तों के लिए जेल भेज दिया गया.

उल्लेखनीय है कि दोनों रिश्तेदार केरल के रहने वाले थे और ऑटो ड्राइवर का काम करते थे. लेकिन एक एजेंट ने उन्हें जॉर्डन 3.5 लाख रुपये प्रति महीने की सैलेरी वाली नौकरी दिलाने का वादा किया था.

यह भी पढ़ेंः यूके-भारत रिश्तों में नई पहल! विदेश मंत्री जयशंकर ने बेलफास्ट में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया