दुबई की सड़कों पर सुबह के करीब 3 बजे घूमती एक भारतीय युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती दुबई की सड़कों पर बड़ी आजादी से और बिना किसी डर के घूमती नजर आ रही है. यह वीडियो न केवल दुबई की सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ कर रहा है, बल्कि युवतीओं को सार्वजनिक स्थानों पर स्वतंत्रता और आत्मविश्वास के साथ घूमने की प्रेरणा भी दे रहा है. वीडियो में युवती ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे दुबई में उन्हें रात के समय अकेले चलने में कोई डर नहीं महसूस हुआ, जो भारत जैसे देश में उनके लिए संभव नहीं था. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर महिलाओं की स्वतंत्रता और सार्वजनिक सुरक्षा पर एक नई चर्चा शुरू हो गई है.
कैसा रहा त्रिशा राज का अनुभव?दुबई में रहने वाली भारतीय युवती त्रिशा राज ने अपनी इंस्टाग्राम पर 2:37 AM बजे अकेले दुबई की सड़क पर चलते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में त्रिशा कहती हैं, 'यह पूरी दुनिया में केवल एक जगह पर संभव है, और वह है दुबई.' उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि भारत में बड़े होते समय उन्हें रात में बाहर जाने पर हमेशा संकोच होता था और सुरक्षा के लिए भाई या दोस्त की जरूरत पड़ती थी. लेकिन दुबई में ऐसा कुछ नहीं. त्रिशा ने बताया, 'मैंने अपने सिर को नीचे किए बिना रात में अकेले चलने का अनुभव किया. मुझे सुरक्षित, कॉन्फिडेंट महसूस हुआ.'
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलवीडियो पोस्ट होते ही लाखों लोगों ने इसे देखा और लाइक किया. यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया में त्रिशा के साहस की तारीफ की और दुबई में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल की सराहना की. एक यूजर ने कमेंट किया, 'इसलिए तो दुबई हम में से कई लोगों के लिए दूसरा घर जैसा लगता है, यहां की सुरक्षा गजब की है.' एक अन्य ने लिखा, 'मेरे शहर में मैं रात 10 बजे के बाद अकेले बाहर निकलने का सोच भी नहीं सकता.' एक अन्य शख्स ने कहा कि 'मेरी बेटी ने दुबई में कॉलेज जाने के बाद रात 11 बजे घर लौटना शुरू किया. उसने कहा - ‘मां, यह दुबई है’. आज वह सुबह 4 बजे अकेले ड्राइव करके अपने शिफ्ट पर जाती है, मुझे कोई चिंता नहीं.'
UAE को मिला है दुनिया के सबसे सुरक्षित देश का खिताबइस वीडियो की चर्चा ऐसे समय में हो रही है जब जुलाई 2025 में UAE को वर्ल्ड्स सेफेस्ट कंट्री का खिताब मिला है. Numbeo Safety Index के अनुसार UAE का सुरक्षा स्कोर 84.5 से बढ़कर 85.2 हो गया है, जिससे यह 167 देशों में सबसे ऊपर रहा. दुबई के इस उदाहरण ने यह साबित कर दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा और स्वतंत्रता के लिए एक सशक्त मॉडल तैयार किया जा सकता है. त्रिशा का यह वीडियो इस दिशा में एक प्रेरणादायक मिसाल बन गया है.