Indian Community Leader in Australia: द ऑस्ट्रेलिया टूडे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी में शुक्रवार (7 मार्च) को भारतीय समुदाय के एक नेता बालेश धनखड़ को 5 महिलाओं को नशीला पदार्थ देने और यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 40 साल जेल की सजा सुनाई गई. इस सजा के दौरान आरोपी को 30 सालों तक बिना पैरोल के नियमित सजा सुनाई गई है. हालांकि, धनखड़ ने महिलाओं के नशीला पदार्थ देने और बिना सहमति के किसी के साथ यौन संबंध बनाने से इनकार किया था.

जिला जज ने आरोपी की निंदा

रिपोर्ट के मुताबिक, जिला कोर्ट के जज माइकल किंग ने आरोपी बालेश धनखड़ को सजा सुनाते हुए उसके कृत्यों की निंदा की. उन्होंने कहा कि बालेश का व्यवहार पूर्व नियोजित, चालाकी से भरा, विस्तृत रूप से अंजाम दिया हुआ और काफी हिंसक था. उन्होंने आगे कहा, “यह घटना एक निश्चित समयावधि में 5 गैर-संबंधी युवा और कमजोर महिलाओं के खिलाफ हुई एक पूर्ण योजनाबद्ध हिंसक क्रम था.”

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी बालेश धनखड़ एक पूर्व आईटी कंसल्टेंट था. जो अपने सिडनी वाले घर के आसपास महिलाओं के नशीला पदार्थ देने के पहले नौकरी के फर्जी विज्ञापन पोस्ट करके लुभाता था. इसके बाद वह उनका यौन उत्पीड़न कर उनका वीडियो शुट करता था, जिससे वह अपने भविष्य में प्लेजर हासिल कर सके.

2006 में विद्यार्थी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया आया था बालेश

बालेश धनखड़ साल 2006 में एक विद्यार्थी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया आया था, जो खुद को दूसरे की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए समर्पित एक कम्यूनिटी-माइंडेड शख्स के तौर पर पेश करता था. हालांकि, साल 2023 में एक जूरी ने उसे 39 आरोपों में दोषी पाया, जिसमें से 13 यौन उत्पीड़न का मामले शामिल थे.

रिपोर्ट में बताया गया कि 2018 में उसकी गिरफ्तारी से पहले धनखड़ को भारतीय-ऑस्ट्रेलियन समुदाय के बीच काफी सम्मानित व्यक्ति था और ऑस्ट्रेलिया के हिंदू काउंसिल के प्रवक्ता के तौर पर काम करता था.

यह भी पढे़ंः यूक्रेन पर रूस का बड़ा मिसाइल हमला! 11 लोगों ने गंवाई जान, जेलेंस्की ने अमेरिका से कर दी ये मांग