ब्रिटेन के आव्रजन अधिकारियों ने वीजा शर्तों का उल्लंघन कर गद्दे और केक फैक्ट्री में अवैध रूप से काम करने के संदेह में 12 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में से 11 पुरुष और एक महिला हैं. अब यह सामने आने के बाद फैक्ट्रियों के मालिकों की भी मुसीबत बढ़ गई है क्योंकि उन पर जुर्माना लग सकता है. श्रमिक रखने के लिए फैक्ट्री के लिए जरूरी है कि वह लोगों की पूरी जांच करवाए. अगर ऐसा पता चलता है कि अवैध श्रमिकों को रखने से पहले उनकी जांच नहीं करवाई गई थी तो दोनों फैक्ट्रियों को भारी जुर्माना देना पड़ सकता है.


ब्रिटेन के गृह कार्यालय द्वारा बुधवार  (10 अप्रैल) को जारी एक बयान के अनुसार, आव्रजन प्रवर्तन अधिकारियों ने इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में गद्दे के कारोबार से जुड़ी एक इकाई पर छापा मारा. अधिकारियों को खुफिया सूचना मिली थी कि वहां अवैध रूप से काम हो रहा है. बयान के अनुसार अधिकारियों ने अवैध रूप से काम करने के आरोप में सात भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है.


गृह कार्यालय के अनुसार, चार और भारतीय नागरिकों को पास की एक केक फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया, जिन पर वीजा शर्तों के उल्लंघन का आरोप है. इसके अलावा एक भारतीय महिला को भी आव्रजन अपराधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.


अधिकारियों ने बताया कि चार लोगों को ब्रिटेन से बाहर करने या भारत निर्वासित किए जाने पर विचार होने तक हिरासत में लिया गया है. वहीं, शेष आठ लोगों को इस शर्त पर जमानत दी गई है कि वे नियमित रूप से गृह कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे.


इस बीच, यदि यह आरोप साबित हो जाता है कि संबंधित फैक्ट्री में अवैध श्रमिकों को नियुक्त किया गया था और रोजगार-पूर्व जरूरी जांच नहीं करायी गयी थी तो दोनों इकाइयों को जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें-
ईरान इजरायल तनाव के बीच अमेरिकी मीडिया का बड़ा दावा, ईरान एक, दो नहीं तीन परमाणु बम बनाने वाला