रूस से भारत के हथियार खरीदने पर भी लगेगी रोक! ट्रंप के मंत्री ने दिया बड़ा बयान
India-US Relations: अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने कहा कि भारत को रूसी हथियारों पर अपनी निर्भरता खत्म करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से भारत-अमेरिका के रिश्ते मजबूत होंगे.

India US Relations: टैरिफ को लेकर चल रहा विवाद थमा भी नहीं था कि अब भारत की ओर से रूस से हथियार खरीदे जाने पर अमेरिका को आपत्ति हो गई. अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने कहा कि भारत को रूसी हथियारों पर अपनी निर्भरता खत्म करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से भारत और अमेरिका के बीच और भी मजबूत संबंध हो जाएंगे.
रूस से हथियार खरीदने पर अमेरिका को आपत्ति
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हॉवर्ड लटनिक ने भारत-अमेरिका रिश्तों और टैरिफ को लेकर ट्रंप के बात को दोहराया. उन्होंने कहा कि भारत उन देशों में शामिल है, जो अमेरिकी सामानों पर सबसे अधिक टैरिफ लगाता है. उन्होंने कहा कि भारत ने रूस से अधिक मात्रा में सैन्य उपकरण खरीदा है, जिसे खत्म करने की जरूरत है. भारत लंबे समय से रूस से पेट्रोलियम के साथ-साथ हथियार भी खरीदता है.
हॉवर्ड लटनिक ने ये भी कहा कि विकल्प के तौर पर अमेरिका भारत को मॉडर्न हथियार देने के लिए तैयार है. उनके इस बयान से साफ है कि अमेरिका चाहता है कि भारत अपने सैन्य हथियार के लिए रूस की जगह यूएस पर निर्भर हो जाए.
भारत के BRICS का मेंबर होने पर उठाए सवाल
अमेरिकी मंत्री ने भारत के BRICS का मेंबर होने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "भारत ब्रिक्स में शामिल है और वह एक ऐसी करेंसी बनाने की कोशिश कर रहा है, जो वैश्विक आर्थिक मुद्रा के रूप में अमेरिकी डॉलर की जगह ले सके. इन चीजों से आपसी रिश्ते मजबूत नहीं होते हैं, जो भारत को समझना चाहिए. हम चाहते हैं कि व्यापार निष्पक्ष हो."
अमेरिका की सत्ता संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने डी-डॉलराइजेशन के खिलाफ अपना रुख स्पष्ट करते हुए ब्रिक्स देशों को सख्त चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि अगर ब्रिक्स ने वैश्विक व्यापार में मुख्य मुद्रा के रूप में अमेरिकी डॉलर को हटाने की कोशिश की तो उनके निर्यात पर 100 फीसदी शुल्क लगा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : अवैध रूप से जॉर्डन-इजरायल बॉर्डर पार करने की कोशिश में गई एक भारतीय की जान, सुरक्षा बलों ने मारी गोली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























