बांग्लादेश में आज (31 दिसंबर 2025) को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इस मौके पर कई देशों के प्रतिनिधि बांग्लादेश पहुंचे. भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर भी जिया के जनाजे में शामिल होने ढाका गए. एस जयशंकर ने इस दौरान उनके बेटे तारिक रहमान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शोक पत्र सौंपा.

Continues below advertisement

भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ढाका में में डॉ. एस जयशंकर ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भारत की जनता और सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त की और लोकतंत्र में उनके योगदान को स्वीकार किया.

हसीना के हटने के बाद जयशंकर का पहला दौराशेख हसीना के सत्ता छोड़ने के बाद से जयशंकर का ये पहला बांग्लादेश दौरा है, जो दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच काफी अहम माना जा रहा है. जयशंकर ने पहुंचते ही खालिदा जिया के बेटे और बीएनपी सुप्रीमो तारिक रहमान से मुलाकात की. 

Continues below advertisement

तारिक रहमान से किया हैंडशेकजयशंकर भारत की तरफ से खालिदा जिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. तारिक रहमान से मुलाकात के दौरान उनकी बेटी जायमा रहमान भी मौजूद रहीं. इस मुलाकात के दौरान जयशंकर और तारिक रहमान ने एक दूसरे से हाथ भी मिलाया, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. ये मुलाकात और हैंडशेक ऐसे वक्त में अहम माना जा रहा है, जब बांग्लादेश और भारत के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तान दोनों देशों के रिश्ते में घुसपैठ करने की पुरजोर कोशिशें कर रहा है और यूनुस के राज में खुलेआम भारत-विरोधी गतिविधियां हो रही हैं. बांग्लादेश में फरवरी में होंगे चुनावबता दें कि तारिक रहमान 17 सालों बाद अपने मुल्क वापस लौटे हैं और फरवरी में होने वाले चुनाव में उनकी पार्टी बीएनपी हिस्सा लेगी. वो बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद के तगड़े दावेदारों में से एक माने जा रहे हैं. ऐसे में भारत की ये पहल बांग्लादेश के साथ रिश्तों का भविष्य बेहतर करने का प्रयास माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें

Anjel Chakma Death In Dehradun: त्रिपुरा के छात्र को ‘चीनी मोमो’ कहा गया, परिजनों का दावा; देहरादून पुलिस ने किया इनकार