Operation Sindoor: पहले भारत ने किया और अब पाकिस्तान की जनता ही अपनी सरकार के झूठों का पर्दाफाश कर रही है. ऑपरेशन सिंदूर से जो हश्र हुआ है, उससे बौखलाए पाकिस्तान ने अपनी शिकस्त को छिपाने के लिए एक के बाद एक झूठ बोले. प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, वित्त मंत्री, तीनों पाक सेनाओं के चीफ से लेकर पाकिस्तानी संसद के सदस्य जीत के झूठे दावे करते नजर आए पर कितने दिन आवाम को वो बेवकूफ बना पाते. पाकिस्तान के एक्सपर्ट और पत्रकारों ने सरकार की बखियां उधेड़ कर रख दी हैं. उन्होंने पूरी कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर की जीत और अपनी सरकार की बड़ी नाकामी करार दिया है.

पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा का पाक सरकार पर जमकर गुस्सा फूटा है. उन्होंने वीडियो बनाया और पाक सरकार की नाकामयाबी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कामयाबियां गिनाईं. उन्होंने कहा, 'पीछे क्या रह गया है, आपके घर के अंदर उन्होंने हमला किया है. मोदी साहब कामयाब हैं भाई, 100 परसेंट कामयाब हैं. वह 200 परसेंट सक्सेसफुल हैं. याद रखिएगा इस बात को.'

कमर चीमा ने अपनी सरकार को कंफ्यूज लीडरशिप बताया है और सवाल किया है कि इसका क्या करना है. उन्होंने कहा, 'ये कंफ्यूज लीडरशिप क्या करेगी, मुझे कोई आइडिया नहीं है. पिछली बार पाकिस्तान सरकार ने कहा कि वे हमारे चिड़िया और कौए मारकर चले गए, इस बार भारत ने कहा कि हम आपके चिड़िए-कौए नहीं मारेंगे, बल्कि बंदे मारेंगे. मोदी ने बेसिकली बैरियर तोड़ा है.'

पाकिस्तानी पत्रकार वकार मलिक ने भी शहबाज शरीफ को उन दावों पर जमकर सुनाया है, जिनमें कहा जा रहा था कि पाकिस्तानी सेना ने आदमपुर एयरबेस में मौजूद डिफेंस सिस्टम S-400 को तबाह कर दिया. पीएम मोदी मंगलवार को एयरबेस पहुंचे थे और डिफेंस सिस्टम के सामने खड़े होकर स्पीच दी, जिससे पाकिस्तान के सारे दावों का दम निकल गया.

अब वकार मलिक ने भी कहा है कि नरेंद्र मोदी एस-400 अपने पीछे खड़ा करके तकरीर कर रहे थे और हमारी सरकार इसी बेस में एस-400 की तबाही का दावा कर रही थी. उन्होंने कहा, 'यहां हमें कहा जा रहा है कि हम जीत गए. पीएम मोदी ने तो सबकुछ हासिल कर लिया, हम क्या जीत गए. 1971 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत हमारे हर शहर, हर बेस तक पहुंचने में कामयाब हुआ. मोदी कह रहे हैं कि पाकिस्तान को हमने सबक दे दिया कि पाकिस्तान का कोई कोना महफूज नहीं, ये है हमारी जीत, जिसका आप जश्न मना रहे हैं.'

एक और पत्रकार इमरान रियाज खान ने पाकिस्तान सरकार को खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के अंदर आकर हमला किया है और कामयाब हमला किया है. उन्होंने कहा कि ये शहबाज शरीफ की आदत है कि जब भी नाकामयाब होते हैं, ये मुबारकबाद दे देते हैं. उन्होंने कहा कि जाफर एक्सप्रेस में इंटेलीजेंस की फेलियर हुई और ये आदमी ऑपरेशन के बाद मुबारकबाद दे रहा था. पाकिस्तान का इतना जानी नुकसान हो जाता है और ये आदमी मुबारकबाद दे रहा होता है.

 

यह भी पढ़ें:-India-Pakistan Ceasefire: सारी दौलत देकर भी पाकिस्तान को नहीं बचा पाएगा तुर्किए, जिगरी दोस्तों की भारत के सामने बस इतनी सी हैसियत