Iran-Israel conflict: तेहरान पर इजरायली ड्रोन और मिसाइल हमलों के बीच भारत सरकार ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (PIOs) को तुरंत राजधानी तेहरान छोड़ने की सख्त सलाह दी है. भारतीय दूतावास ने एक नई एडवाइजरी जारी कर कहा है कि जिन लोगों के पास खुद से निकलने का साधन है, वे बिना देर किए शहर से बाहर निकल जाएं.दूतावास ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब तेहरान में लगातार हवाई हमले हो रहे हैं और सुरक्षा हालात तेजी से खतरनाक होते जा रहे हैं.

दूतावास ने मांगी जानकारी, जारी किए हेल्पलाइन नंबरभारतीय दूतावास ने उन भारतीयों से भी संपर्क करने की अपील की है जो अब तक दूतावास के संपर्क में नहीं आए हैं. दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और अब तक दूतावास से संपर्क में नहीं हैं, वे तुरंत अपनी स्थिति और संपर्क नंबर साझा करें.”

इस संबंध में दूतावास ने तीन आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं: +98 9010144557 +98 9128109115 +98 9128109109

अब तक सैकड़ों की मौतइजरायल और ईरान के बीच जारी हमलों में अब तक ईरान में 224 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकांश आम नागरिक हैं. वहीं इजरायल ने 24 नागरिकों की मौत और करीब 3,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की जानकारी दी है.

भारत ने शुरू की निकासी, 110 भारतीय पहुंचे आर्मेनियातेहरान में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत ने निकासी अभियान शुरू कर दिया है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, पहले समूह के 110 भारतीय नागरिकों ने सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात आर्मेनिया की सीमा पार कर ली है.

10,000 छात्रों को निकालने की अपील, ईरान ने बताया जमीनी रास्ताभारत ने ईरान से देश में फंसे 10,000 से अधिक भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने की अपील की है. इसके जवाब में ईरान सरकार ने कहा कि हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण छात्र जमीनी रास्तों से अज़रबैजान, तुर्कमेनिस्तान या अफगानिस्तान के जरिए बाहर निकल सकते हैं.