भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. इसके बाद पाकिस्तान ने तुर्किए के ड्रोन और चीन की मिसाइल से भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की. इसी को लेकर गुरुवार (22 मई, 2025) को भारत ने इन देशों को स्पष्ट संदेश दिया है.

भारत तुर्किए संबंधों को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि रिश्ते संवेदनशीलता और एक दूसरे की चिंता के आधार पर बनते हैं. 

'ऑपरेशन सिंदूर के बाद NSA अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री को किया था फोन' उन्होंने बताया कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने 10 मई को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बात की थी. भारत ने चीन को साफ तौर पर बताया था कि सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत का दृढ़ रुख कायम है. उन्होंने आगे कहा कि चीनी पक्ष इस बात से भली-भांति परिचित है कि आपसी विश्वास, आपसी सम्मान और आपसी विश्वास की भावना ही चीन-भारत के रिश्तों का आधार है.

'भारत के साथ संघर्ष में तुर्किए ने पाकिस्तान को दिए थे सस्ते ड्रोन'भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि तुर्किए पाकिस्तान से भारत में सीमा पार से हो रही आतंकवादी घटनाओं पर रोक लगाने को कहेगा और आतंक के खिलाफ विश्वसनीय और सत्यापन योग्य कार्रवाई की बात करेगा. 

रणधीर जायसवाल ने कहा कि तुर्किए ने जिस तरह के ड्रोन रूस से युद्ध के दौरान यूक्रेन को सप्लाई किए थे, वैसे ड्रोन पाकिस्तान को नहीं दिए. पाकिस्तान को सस्ते ड्रोन दिए गए. भारत के ड्रोन से एर्दोगान की क्षेत्रीय इस्लामिक लीडरशिप की महत्वाकांक्षा को तगड़ा झटका लगा है, इससे उनकी हताशा साफ दिखती है.

ये भी पढ़ें:

'हिंदू धर्म में तो...', बोले CJI गवई ;वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित