India Australia Relations: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज आठ मार्च को भारत के दौरे पर आ रहे हैं. तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे ऑस्ट्रेलियाई  प्रधानमंत्री होली के दिन अहमदाबाद पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक, एंथोनी 8 से 11 मार्च तक भारत में कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे. 

Continues below advertisement

भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के रूप में यह मेरी पहली भारत यात्रा होगी. मैं ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बेहतर संबंध को और मजबूत करने के लिए तत्पर हूं. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया कि भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया संबंध मजबूत हैं लेकिन ये और मजबूत हो सकते हैं. 

अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता 

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि दोस्ती को और मजबूत बनाना हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर टिकी है. इससे हमारे रक्षा, आर्थिक और तकनीकी हितों को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता झलकती है. अपने बयान में उन्होंने आगे कहा कि अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करना ही उनकी प्राथमिकता है, जिससे दोनों देशों के लोगों को सीधे लाभ पहुंचेगा. 

 एंथोनी ने आगे कहा कि हम भविष्य की ओर देखते हैं. भारत ऑस्ट्रेलिया का एक महत्वपूर्ण भागीदार और घनिष्ठ मित्र बना रहेगा. मैं क्वाड लीडर्स समिट के लिए मध्य वर्ष में ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी की मेजबानी करने और जी20 लीडर्स समिट के लिए सितंबर में फिर से भारत आने के लिए उत्सुक हूं. 

गौरतलब है कि हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हो रहे हैं. इसी बीच एंथोनी अल्बनीज का भारत आना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. बता दें कि पिछले साल मई में प्रधानमंत्री बनने के बाद अल्बानीज की यह पहली भारत यात्रा होगी. इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फरवरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. 

पिछले महीने एस. जयशंकर से मिले थे ऑस्ट्रेलियाई पीएम 

एस जयशंकर से मुलाकात के बाद अल्बानीज ने एक ट्वीट में भारत यात्रा के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि अगले महीने अपनी भारत यात्रा से पहले डॉ. एस. जयशंकर से सुबह मिलना शानदार रहा. हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी, आर्थिक अवसरों और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा की, जो हमारे देशों को समृद्ध करते हैं. 

मोदी के साथ मैच देखने का है प्लान 

जानकरी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम नौ मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच देखेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री अल्बनीज 9 मार्च को मुंबई भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Filipino Governor Murder: फिलीपींस के गवर्नर रोएल डेगामो की गोली मारकर हत्या, फायरिंग के बाद दहशत