Muslim Population: अगले दो दशकों में दुनिया भर में मुस्लिम आबादी लगभग 25 प्रतिशत बढ़ जाएगी. इस बात की जानकारी 'अमेरिकी प्यू फोरम ऑन रिलीजन एंड पब्लिक लाइफ' की नई रिसर्च में सामने आई है. ये दूसरी बार है जब प्यू ने वैश्विक मुस्लिम आबादी की स्टडी की है. डेटा बहुत ही विस्तृत है और देशों के मुताबिक जनसंख्या दिखाता है, साथ ही हर देश की जनसंख्या में मुस्लिम आबादी का प्रतिशत बताता है.

रिसर्च के मुताबिक, अगर मौजूदा रुझान जारी रहे तो 2030 में विश्व की अनुमानित 8.3 बिलियन जनसंख्या में मुसलमानों की संख्या 26.4 फीसदी होगी, जो 2010 की अनुमानित 6.9 बिलियन विश्व जनसंख्या के 23.4 प्रतिशत से ज्यादा है. 1990 से 2010 तक वैश्विक मुस्लिम जनसंख्या में 2.2 प्रतिशत की औसत सालाना दर से इजाफा हुआ, जबकि 2010 से 2030 के दौरान अनुमानित दर 1.5 फीसदी है.

2030 तक कितनी बढ़ जाएगी मुस्लिम आबादी?

2030 तक 79 देशों में दस लाख या उससे अधिक मुस्लिम निवासी होंगे, जो आज 72 देशों में है. अमेरिका में अगले दो दशकों में मुसलमानों की संख्या दोगुनी से अधिक हो जाएगी. 2010 में 2.6 मिलियन जनसंख्या थी जो 2030 में बढ़कर 6.2 मिलियन हो जाएगी.

वहीं, यूरोप में अगले 20 सालों में जनसंख्या में मुस्लिम हिस्सेदारी लगभग एक तिहाई बढ़ने की उम्मीद है, जो 2010 में क्षेत्र के निवासियों के 6 प्रतिशत से बढ़कर 2030 में 8 फीसदी हो जाएगी.

ब्रिटेन की मुस्लिम आबादी मौजूदा समय में 2.9 मिलियन है जो 2030 में बढ़कर 5.6 मिलियन हो जाएगी. ये ब्रिटेन की आबादी के 2 प्रतिशत से बढ़कर 4.6 फीसदी हो जाएगी.

कनाडा में तीगुनी, न्यूजीलैंड में 146 फीसदी इजाफाप्यू रिसर्च सेंटर की स्टडी को मानें तो कनाडा में मुसलमानों की जनसंख्या 2030 तक तीन गुनी हो जाएगी, जो 2010 में 940,000 से बढ़कर 2.7 मिलियन हो जाएगी, जिससे मुसलमान देश की कुल जनसंख्या का लगभग 6.6 प्रतिशत हो जाएंगे.

न्यूजीलैंड में 146 प्रतिशत की बढ़ोतरी बताई गई है. देश में जो आबादी 41 हजार बताई गई वो बढ़कर एक मिलियन हो जाएगी. 0.9 प्रतिशत से बढ़कर ये 2 फीसदी पर पहुंचेगी.