Pakistan: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है. 


द न्यूज इंटरनेशनल अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) बुशरा बीबी से कुछ वित्तीय लेनदेन से संबंधित "सबूत" के कुछ हिस्सों की जांच कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था को कुछ नए सबूत हाथ लगे हैं, जिनकी पुष्टि होने पर बुशरा बीबी का दर्जा गवाह से आरोपी में बदल जाएगा. ऐसे में एनएबी का आरोपी बनने के साथ ही 49 वर्षीय बीबी को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.


जेल में बंद हैं इमरान खान 


गौरतलब है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को इस साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था. इमरान को तोशखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 5 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले अटक जेल ही लाया गया था. हालांकि, बाद में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनकी सजा को निलंबित कर दिया था, लेकिन इसके बाद उन्हें सिफर मामले में गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक रिमांड पर अटक जेल में रखा गया.


एनसीए ने जांच की है तेज 


इस बीच, एनएबी ने खान के कथित भ्रष्टाचार के मामलों तोशखाना और यूके की एनसीए (राष्ट्रीय अपराध एजेंसी) में भी निष्कर्ष की दिशा में अपनी जांच तेज कर दी है. बताते चलें कि एनएसी के 190 मिलियन पाउंड के मामले को अल-कादिर ट्रस्ट मामले के रूप में भी जाना जाता है. डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, जवाबदेही ब्यूरो ने अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में 13 नवंबर को बीबी और उनकी करीबी सहयोगी फराह शहजादी को भी तलब किया है.


ये भी पढ़ें: ताइवान को अमेरिका लगातार भेज रहा है हथियार, क्या चीन के खिलाफ बड़ी प्लानिंग कर रहे जो बाइडेन? ड्रैगन परेशान