Kim Jong Un: लगातार बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण करने वाले उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों को दरकिनार कर परमाणु हथियार को विकसित करना जारी रखा है, जिसको लेकर अमेरिका ने एक बार फिर चिंता जाहिर की है. रॉयटर्स ने संयुक्त राष्ट्र की एक अप्रकाशित रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है. 


रिपोर्ट के अनुसार,उत्तर कोरिया ने साइबर हैकिंग के जरिए करोड़ों पाउंड हासिल किए हैं, जिसका इस्‍तेमाल वह हथियारों पर कर रहा है. दरअसल, उत्तर कोरिया पर लगाए गए संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों पर निगरानी रखने वाले विशेषज्ञों के एक दल ने एक अप्रकाशित रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में कहा कि उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार विकसित करना और परमाणु विखंडनीय सामग्री का उत्पादन जारी रखा है. 


संयुक्त राष्ट्र ने लगा रखे हैं कड़े प्रतिबन्ध 


गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने साल 2006 में पहली बार न्यूक्लियर टेस्ट किया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे. संयुक्त राष्ट्र ने प्योंग यांग की ओर से न्यूक्लियर और बैलिस्टिक मिसाइलों का उत्पादन रोकने के लिए देश के ज्यादातर निर्यात पर पाबंदी लगा दी और आयात को बहुत हद तक सीमित कर दिया था. हालांकि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संयुक्त राष्ट्र के लगाए गए प्रतिबंधों को दरकिनार कर किम जोंग उन परमाणु हथियार को तेजी के साथ विकसित करने में लगा हुआ है. 


किम ने हथियारों का उत्पादन बढ़ाने का दिया है निर्देश 


गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने सेना के शीर्ष जनरल को हटा दिया था. साथ ही तानाशाह ने युद्ध की संभावना के लिए और अधिक तैयारी करने, हथियारों के उत्पादन को बढ़ावा देने और सैन्य अभ्यास के विस्तार का आह्वान किया.  इस बात की जानकारी राज्य मीडिया के सीएनए ने दी थी.


ये गलत काम कर रहा है उत्तर कोरिया 


संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया में कोयले का अवैध निर्यात जारी है. इसके साथ ही कि उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए 14 नए जहाज भी हासिल किए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज और वित्तीय संस्थाओं पर साइबर अटैक से पैसे जुटाना नॉर्थ कोरिया के लिए आय का सबसे बड़ा स्रोत है. एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया पर 2 हजार से ज्यादा पाबंदियां लगी हुई हैं. इसके बावजूद भी ये देश लगातार अपनी सैन्य ताकत दिखाता रहा है. 


ये भी पढ़ें: Russia Moon Mission: चांद पर इंडिया का पड़ोसी बनेगा रूस, Luna-25 को 47 साल बाद किया लॉन्च, Chandrayaan-3 से आगे निकलने की लगी होड़