साल 2020 में कोरोना वायरस के घातक प्रभाव के चलते हमे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ा था. पिछले साल लगे लॉकडाउन के चलते लाखों लोग बेरोजगार हो गए जिसका सीधा असर आर्थिक व्यवस्था पर भी पड़ा लेकिन इसके बावजूद जहां एक तरफ लोगों ने बेरोजगारी की मार झेली वहीं दूसरी ओर इसी देश में कुछ लोग अरबपति बनते गए. तेलंगाना के हैदराबाद में काफी समय से निवेश की स्थिति अच्छी होने की वजह से ये आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां पर लोग समय के साथ अरबपति बन रहे हैं.


हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021:         


हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट ने साल 2021 के अरबपतियों की लिस्ट निकाली है जिसमें से 10 अरबपति हैदराबाद में पाये गये हैं, वहीं ये गणना 15 जनवरी 2021 तक की गई है जिसमें भारत में 209 अरबपतियों का नाम शामिल है. जहां मुंबई में 60 नई दिल्ली में 40 और बेंगलुरु में 22 अरबपति हैं. इस लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने 6.05 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पहला स्थान हासिल किया जिसके बाद गौतम अडानी का नाम शामिल हुआ.


फार्मास्युटिकल टाइकून हैं 7 अरबपति:


हैदराबाद के 10 अरबपतियों में से सात फार्मास्युटिकल टाइकून हैं. उन्होंने हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 में लगभग 23 बिलियन डॉलर यानी 1,65,900 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है. जिसके चलते हैदराबाद भारत में पांचवे स्थान पर है.


हैदराबाद के 10 अरबपतियों की लिस्ट:


1: मुरली डिवाई एंड फैमिली हैदराबाद के अरबपतियों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है. इनकी कुल कमाई 54,100 करोड़ रुपये है. ये भारत में 20वें और दुनिया भर में 385वें स्थान पर हैं.


2: पीवी रामप्रसाद रेड्डी और परिवार की कुल संपत्ति 22,600 करोड़ रुपये है, ये हैदराबाद के दूसरे अरबपति हैं, और ये भारत में 56वें स्थान पर हैं.


3: बी. पार्थसारादि रेड्डी और हेटेरो ड्रग्स का परिवार 16,000 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति के साथ भारत की सूची में नए प्रवेशकों में शामिल था. ये हैदराबाद के तीसरे अरबपति हैं.


4: के. सतीश रेड्डी 12,800 करोड़ रुपये की कमाई के साथ भारत में 108वें और हैदराबाद के चौथे अरबपति बन गये हैं.


5: जीवी प्रसाद और जी अनुराधा अरबपतियों की लिस्ट में भारत में 133वें स्थान पर और हैदराबाद में पांचवे स्थान पर हैं.


6: पी पिटची रेड्डी भारत में 134वें स्थान पर है और 10,600 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति के साथ हैदराबाद में छठे स्थान पर हैं.


7: रामेश्वर राव जुपली 10,500 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति के साथ हैदराबाद में सातवें स्थान पर हैं.


8: पीवी कृष्णा रेड्डी भारत के अरबपतियों में 140वें स्थान पर हैं और हैदराबाद में आठवें स्थान पर हैं.


9: एम सत्यनारायण रेड्डी भारत में 143 वें स्थान पर और हैदराबाद में नवें स्थान पर हैं.


10: वीसी नानपननी भारत में 164वें स्थान पर और 8600 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति के साथ हैदराबाद में दसवे स्थान पर हैं.


वहीं जानकारी के मुताबिक कोविड 19 महामारी के बावजूद वैश्विक स्तर पर अरबपतियों की संपत्ति 3.5 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 14.7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई.


इसे भी पढे़ं


The Blast Ring: विवादों में घिरी ज्वैलरी डिजाइनर, ऐसी रिंग बनाई कि लोगों को याद आ गया लेबनान का भयानक विस्फोट


कनाडा: स्कूल प्रशासन ने छात्रा की लॉन्जरे स्टाइल ड्रेस पर आपत्ति जताकर भेजा घर, स्टूडेंट के पिता ने जताया कड़ा विरोध