Former King of Nepal Gyanendra Shah : भारत के पड़ोसी देश नेपाल में एक बार फिर से राजशाही सत्ता की मांग हो रही है. ऐसा लग रहा है कि नेपाल की जनता का अब लोकतांत्रिक सत्ता से मन उठ गया है. यह सवाल इसलिए है क्योंकि करीब दो दशक में पहली बार नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह का काठमांडू एक शाही सम्मान मिला. 77 वर्षीय ज्ञानेंद्र शाह जब काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जब बाहर निकले, तब हजारों की संख्या में समर्थकों ने नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके समर्थन में नारे भी लगाए.
करीब दो दशक पहले जब देश में राजशाही सत्ता के खिलाफ विद्रोह हुआ था, तब राजा ज्ञानेंद्र शाह ने सत्ता का त्याग कर दिया था. तो अब देश में ऐसा क्या हुआ कि लोग फिर से राजा और राजशाही की मांग करने लगे हैं.
दो महीने के बाद काठमांडू लौटे थे पूर्व राजा
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ज्ञानेंद्र शाह पोखरा से काठमांडू लौटे थे, जहां वे पिछले दो महीने से प्रवास कर रहे थे. ज्ञानेंद्र शाह इन दिन देश में धार्मिक स्थलों का दौरा कर रहे हैं. त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जैसे ही वह सिम्रिक हेलीकॉप्टर से उतरे, वैसे ही उनका राष्ट्रवादी प्रजातंत्री पार्टी (RPP) के शीर्ष नेताओं ने किया.
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट के बाहर 10 हजार से भी ज्यादा लोग मौजूद थे. ANI के मुताबिक, एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में पहुंची भीड़ ने तख्यियां ली थी जिनपर लिखा था, “हम अपने राजा को वापस चाहते हैं, संघीष गणराज्य प्रणाली को समाप्त करें और राजशाही को बहाल करें और राजा और देश हमारे जीवन से प्रिय हैं.”
नेपाल में क्यों उठ रही राजशाही की मांग
नेपाल में 2008 से अब तक 13 सरकारें बदल चुकी हैं. देश की जनता का संघीय सत्ता से मोह भंग हो गया है. देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. इसके अलावा देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण नेपाल की जनता में आक्रोश व्याप्त है. इसी वजह से प्रजातंत्र दिवस के बाद से राजशाही समर्थक सक्रिय हो गए हैं.
पिछले महीने ज्ञानेंद्र शाह ने कहा था, “समय आ गया है कि हम देश की रक्षा और राष्ट्रीय एकता लाने की जिम्मेदारी लें.”
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पूर्व राजा के समर्थन में लोगों से की अपील
बॉलीवु के मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी सोशल मीडिया पर सभी नेपालियों से काठमांडू एयरपोर्ट पर पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह का स्वागत करने के लिए इकट्ठा होने की अपील की. मनीषा कोइराला नेपाल की पूर्व प्रधानमंत्री बीपी कोइराला की पोती भी हैं.
यह भी पढ़ेंः अमेरिका में हेलीकॉप्टर क्रैश, कितने लोगों की गई जान? आ गया बड़ा अपडेट