हमास ने अभी तक इजरायल के कई लोगों को बंधक बना रखा है. उनकी तरफ से जारी किए गए वीडियो में इजरायली बंधक को एक भूमिगत सुरंग में अपनी कब्र खोदते हुए दिखाया गया है, जिसे वह अपनी कब्र बता रहा है.

फिलिस्तीनी संगठन हमास की तरफ से 48 घंटों के अंदर जारी किया गया ये 24 वर्षीय एव्यातार डेविड का दूसरा ऐसा वीडियो है. वीडियो में डेविड काफी कमजोर नजर आ रहे हैं और बहुत ही मुश्किल से बोल पा रहे हैं. हमास की तरफ से जारी वीडियो में वो एक बंद भूमिगत सुरंग में फावड़ा चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वो कैमरे के सामने बहुत धीमी आवाज़ में अपनी आपबीती सुनाते दिखाई दे रहे हैं. 

'मैं सीधे अपनी कब्र की ओर जा रहा हूं'

डेविड हिब्रू में कहते है, "मैं अब अपनी ही कब्र खोद रहा हूं. हर दिन मेरा शरीर कमज़ोर होता जा रहा है. मैं सीधे अपनी कब्र की ओर जा रहा हूं. यही वह कब्र है जहां मुझे दफ़नाया जाएगा. आज़ाद होने और अपने परिवार के साथ अपने बिस्तर पर सोने का समय निकलता जा रहा है." इसके बाद वो रो पड़ते हैं. 

एव्यातार डेविड के परिवार ने वीडियो जारी करने की अनुमति दे दी है. एक बयान में उन्होंने कहा, "एक दुष्प्रचार अभियान के तहत हमारे बेटे को जानबूझकर भूखा मारना दुनिया में देखी गई सबसे भयावह घटनाओं में से एक है. उसे सिर्फ हमास के दुष्प्रचार के लिए भूखा रखा जा रहा है."

बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा ?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि वीडियो जारी होने के बाद प्रधानमंत्री ने डेविड के परिवार से बात की और उन्हें सांत्वना दी. नेतन्याहू ने कहा कि सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सरकार के प्रयास लगातार जारी हैं. नेतन्याहू ने हमास पर जानबूझकर बंधकों को भूखा रखने और इसे निंदनीय और दुष्ट तरीके से प्रचारित करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें

'हम ही चिल्ला-चिल्लाकर कहते हैं कि पाकिस्तान जिम्मेदार है, लेकिन...', पहलगाम आतंकी हमले पर मणिशंकर अय्यर का बड़ा बयान