पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने दावा किया है कि लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू कताल की मौत के पीछे भारत है. उनका कहना है कि जिसने भी कभी भारत के खिलाफ काम किया एक-एक कर पाकिस्तान में उसको मारा जा रहा है, लेकिन क्या पाकिस्तान ऐसा कर सकता है. अगर किसी ने पाकिस्तान के खिलाफ काम किया हो तो क्या हुकूमत इंडिया के अंदर उसके खिलाफ ऐसा कर सकती है, नहीं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास एक ही रास्ता है कि इतना मारो, इतना मारो कि चीखें निकाल दो. पाक एक्सपर्ट का कहना है कि हुकूमत टीटीपी और बलोच के हमलों में ही उलझी है.
कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान के अंदर अगर इंडिया ऐसे ऑपरेशंस चला रहा है तो क्या हमारी हुकूमत कोई एक्शन ले सकती है. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया का कोई बंदा या कश्मीर का कोई बंदा पाकिस्तान के अंदर ऑपरेशन में शामिल है तो क्या पाकिस्तान उसको निकाल सकता है? मुझे नहीं लगता. उन्होंने कहा कि उसकी वजह ये है कि पाकिस्तान लंबे समय से इससे दूर है. पाकिस्तान के पास वहां कुछ नहीं है, वो हिट नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत में ऐसा करेगा तो इंटरनेशनल कम्यूनिटी अलर्ट हो जाएगी और सवाल खड़े करेगी कि पाकिस्तान क्यों ये बातें कर रहा है, पाकिस्तान को क्या हुआ है, पाकिस्तान ये बातें नहीं कर सकता, लेकिन इंडिया के होम मिनिस्टर ये बातें कर सकते हैं. कमर चीमा ने कहा कि अगर पाकिस्तान करेगा तो बोलेंगे कि माहौल खराब कर रहे हैं, कोई पाकिस्तान को ये करने के लिए अलाउ नहीं करेगा. पाकिस्तान घरेलू मामलों में ही उलझा हुआ है. हमारी सारी पॉलिटिकल क्लास, इंटेलीजेंस एजेंसी हम सब घर में ही बिजी हैं.
कमर चीमा ने कहा कि एक दिन ऐसा नहीं जाता, जब तीन-चार हमले न हों. हमला होता है फौज पर, नागरिकों पर. फौज पर हमला करके मैसेज देते हैं कि हम आपसे लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास कोई चॉइस नहीं रह गई है. पाकिस्तान का सारा सिस्टम चोक हो गया है, बिजनेस वो चलने नहीं देते, ग्वादर को चलने नहीं दिया, कारोबार हो नहीं रहे, चीनियों को भगा दिया.
कमर चीमा ने कहा कि 250 मिलियन का मुल्क है और हुकूमक कुछ हजार लोगों के हाथों बिजी हो गई है. 6 हजार टीटीपी के लोग हैं और 3-4 हजार बलोच होंगे. 10 हजार लोगों ने 250 मिलियन लोगों के मुल्क को चोक कर दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास कोई सॉल्यूशन नहीं है इस वक्त. या तो एक सॉल्यूशन ये है कि इतना मारो, इतना मारो कि चीखें निकाल दो हर तरफ. उसमें फिर ये होता है कि कहेंगे कि ह्यूमिलिएशन हो गया.