Attack on Salman Rushdie: मशहूर उपन्यासकार सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर चाकू से हमला करने के आरोपी हदी मतार (Hadi Matar) ने अपना गुनाह कबूल नहीं किया है. न्यूजर्सी (New Jersey) के रहने वाले 24 साल के मतार पर हत्या का प्रयास और हमला करने के आरोप लगाये गये हैं. न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस (New York State Police) के प्राधिकारियों ने बताया कि मतार ने अपना अपराध स्वीकार नहीं किया है और उसे चौटाउक्वा काउंटी जेल (Chautauqua County Jail) में रखा गया है.


न्यूयॉर्क राज्य पुलिस ने कहा कि आपराधिक जांच ब्यूरो ने शुक्रवार को मतार को हत्या का प्रयास और हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया. मतार को पुलिस कार्यालय ले जाने के बाद चौटाउक्वा काउंटी जेल भेजा गया है.  इस बीच, चौटाउक्वा काउंटी के कार्यकारी पॉल वेंडेल ने एक बयान में कहा कि वह सभी स्थानीय निवासियों की तरफ से रुश्दी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.


पुलिस ने हमले को बताया निराशाजनक


उन्होंने कहा, ‘‘चौटाउक्वा संस्थान इस हिंसक घटना से पूरी तरह हिल गया है. यह निराशाजनक है कि हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां हम दूसरों के अलग विचारों को नहीं सुन सकते हैं, खासकर संस्थान जैसी जगह, जहां दुनिया भर के विचारक अपने अनुभव साझा करने आते हैं.’’ अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी भाषा के प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी पर हमला हुआ था.


मंच पर चढ़कर मतार ने किया रुश्दी पर हमला


मुंबई (Mumbai) में जन्मे और बुकर पुरस्कार (Booker Prize) से सम्मानित रुश्दी (Salman Rushdie) पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान अपना व्याख्यान शुरू करने वाले ही थे कि तभी आरोपी (Matar) मंच पर चढ़ा और रुश्दी को घूंसे मारे और चाकू से हमला कर दिया. रुश्दी को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है और उनकी एक आंख खोने की आशंका जताई जा रही है. चाकू से हमले के बाद उनका लीवर (Liver) भी क्षतिग्रस्त हो गया है.


ये भी पढ़ें: सलमान रुश्दी की सेहत में सुधार, वेंटिलेटर हटाने के बाद कर रहे हैं बात, जानें जानलेवा हमले के बाद कैसी है हालत


ये भी पढ़ें: Salman Rushdie Attack: सलमान रुश्दी की एक आंख खोने की आशंका-लिवर को भी नुकसान, जानिए मामले में अबतक क्या-क्या हुआ