हेग: नीदरलैंड के उत्रेक्थ शहर में सोमवार को एक ट्राम में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. गोलीबारी को आतंकवादी हमले के तौर पर देखा जा रहा है. नीदरलैंड के सबसे बड़े शहरों में से एक उत्रेक्थ में हुई इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस और आपात सेवाओं के अधिकारी पुहंचे. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से हमलावर फरार है.
उत्रेक्थ पुलिस ने ट्विटर पर बताया, ‘‘गोलीबारी की घटना उत्रेक्थ के 24 ओक्टोबरप्लीन में हुई. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. आसपास के इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई गई है और मामले की जांच की जा रही है.’’ पुलिस ने कहा, ‘‘गोलीबारी की यह घटना एक ट्राम में हुई. मदद के लिए कई ट्रॉमा हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.’’ अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ अपनी बैठक रद्द कर दी और वह हालात पर नजर रखे हुए हैं. पुलिस ने कहा, ‘‘मामले की जांच आतंकवादी हमले के तौर पर की जा रही है.’’
डच राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी सेवा के प्रमुख पीटर-जाप आलबर्सबर्ग ने बताया कि घटना से उपजे संकट को लेकर वह चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "उत्रेक्थ गोलीबारी पर वह नजर रखे हुए हैं और स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क में है. गोलीबारी की घटना में आतंकवादियों के हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. घटना के बाद आपदा टीम को सक्रिय कर दिया गया है."
यह भी पढ़ें-
अब तक देश में मनोहर पर्रिकर समेत 18 सीएम का पद पर रहते हुआ निधन, जानिए सभी के बारे में
ओडिशा: लोकसभा-विधानसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों का एलान, दो जगह से किस्मत आजमाएंगे पटनायक प्रमोद सावंत होंगे गोवा के नए मुख्यमंत्री, दो डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ- सूत्र देखें वीडियो-