ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूटे बोरुप एगेडे ने बुधवार (5 मार्च 2025) को कहा कि कोई उनके देश को न तो छीन सकता है और न ही खरीद सकता है. उन्होने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका आर्कटिक द्वीप के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करता है. ट्रंप ने ये भी कहा था कि अमेरिका किसी न किसी तरह से इस क्षेत्र को हासिल कर लेगा.

ग्रीनलैंड के पीएम ने ट्रंप को दिया जवाब

ग्रीनलैंड के पीएम म्यूटे बोरुप एगेडे ने फेसबुक पर पोस्ट पर ग्रीनलैंड की संप्रभुता और आत्मनिर्णय पर जोर दिया दिया. उन्होंने कहा, "हम ग्रीनलैंडवासी हैं. हम न तो अमेरिकी बनना चाहते हैं, न ही डेनिश. अमेरिकियों और उनके नेताओं को यह समझना चाहिए कि ग्रीनलैंड का फ्यूचर उसके खुद के लोग तय करेंगे." न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अपने भाषण में ट्रंप ने ग्रीनलैंडवासियों को सीधे संबोधित करते हुए कहा , "आपके अपने भविष्य को तय करने के अधिकार का मजबूती से समर्थन करते हैं और यदि आप चुनते हैं, तो हम आपका संयुक्त राज्य अमेरिका में स्वागत करते हैं."

ट्रंप ने ग्रीनलैंड को हासिल करने क बात कही थी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, "मुझे लगता है कि हम इसे हासिल करने जा रहे हैं. हम किसी न किसी तरह से इसे हासिल करेंगे." ग्रीनलैंड उत्तरी अमेरिका से यूरोप तक के सबसे छोटे मार्ग पर स्थित है. यह एक बड़े अमेरिकी अंतरिक्ष केंद्र का घर है. इसमें दुर्लभ खनिजों के कुछ सबसे बड़े भंडार हैं, जो बैटरी और उच्च तकनीक वाले उपकरणों के निर्माण में महत्वपूर्ण हैं

ट्रंप कनाडा ही नहीं बल्कि ग्रीनलैंड और पनामा नहर को अमेरिकी नियंत्रण में लाने की अपनी इच्छा को लगातार जाहिर कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने फ्लोरिडा में अपने मारा-ए-लागो एस्टेट में एक समाचार सम्मेलन के दौरान उन्होंने इन मुद्दों पर खुलकर बात की. यह पूछे जाने पर कि क्या वह स्वायत्त डेनिश क्षेत्र (ग्रीनलैंड) या नहर पर कब्जा करने के लिए सैन्य या आर्थिक बल का उपयोग न करने का आश्वासन देंगे. उन्होंने जवाब दिया, नहीं, मैं आपको इन दोनों में से किसी के बारे में आश्वासन नहीं दे सकता.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में आर्मी बेस पर आत्मघाती हमला, 18 लोगों की मौत; PAK बोला- अटैक में अफगानी नागरिक शामिल