नई दिल्ली: महान हस्तियों के जन्मदिन या पुण्यतिथि पर गूगल उनका डूडल बनाकर उनका सम्मान करता है. आज सर जॉन टेनियल की जयंती है. इसी को लेकर गूगल ने आज अपना डूडल बनाया है. सर जॉन टेनियल जन्म आज ही के दिन (28 फरवरी) 1820 में लंदन में हुआ था. इस आर्टिकल में जानिए कौन थे सर जॉन टेनियल.

सर जॉन टेनियल राजनीतिक कार्टूनिस्ट, व्यंग्य कलाकार और महान चित्रकार थे. आज सर जॉन टेनियल की 200वीं जयंती है. रॉयल अकादमी से सर जॉन टेनियल ने अपनी पढ़ाई पूरी की. जब वह 20 साल के थे तब एक दुर्घटना में उनकी सीधे आंख की रोशनी चली गई. इसके अलावा सर जॉन टेनियल को 1893 में उनकी उपलब्धियों के कारण 'नाइट' की उपाधि दी गई थी.

सर जॉन टेनियल ने अपनी पहली तस्वीर 16 साल की उम्र में बनाई. ये तस्वीर उन्होंने सोसाइटी ऑफ ब्रिटिश आर्टिस्ट्स की प्रदर्शनी में भेजी. उनकी इस तस्वीर की खूब प्रशंसा की गई थी. इसके अलावा उन्होंने 16 फीट ऊंचा कार्टून वेस्टमिंस्टर के नए पैलेस में लगाए जाने के लिए तैयार किया.

वह टेनियल 'पंच मैगजीन' के प्रमुख राजनीतिक कार्टूनिस्ट भी रहे. साथ ही उन्हें लुईस कैरोल के 'थ्रू द लुकिंग ग्लास' (1872) और 'एलिस एडवेंचर्स इन वंडरलैंड' (1865) के चित्रकार के तौर पर भी जाना जाता है. टेनियल का देहांत 93 वर्ष की उम्र में हुआ. 25 फरवरी 1914 को लदंन में उनका देहांद हुआ.

ये भी पढ़ें-

एस एन श्रीवास्तव होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, कल संभालेंगे पद, अमुल्या पटनायक की जगह लेंगे

Delhi Violence पर शिवसेना का सवाल: जब शहर जल रहा था, तब गृहमंत्री अमित शाह कहां थे? क्या कर रहे थे?