एक नए जीव की तलाश हुई है जो ज़मीन और पानी दोनों में रह सकता है. ये गड्ढा खोदकर अपना सिर छुपा लेने और खुजली पैदा करने जैसी बातों के लिए भी जाना जाता है. इसका आधिकारिक नाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर डर्मोफिस डोनाल्डट्रंपी रखा जा रहा है. ऐसा डोनाल्ड ट्रंप के उस रवैये की वजह से किया जा रहा है जिसके तहत वो लगातार ग्लोबल वार्मिंग को ख़ारिज करते आए हैं.
ये नाम एन्वायरोबिल्ड के बॉस ने चुना है. एन्वायरोबिल्ड टिकाऊ बिल्डिंग निर्माण सामग्री बनाने वाली कंपनी है. इसके लिए नीलामी में 25,000 डॉलर (17,49,187.50 रुपए) का भुगतान किया गया. बिना पैरों वाला ये छोटा सा जीव पनामा में पाया गया था. एन्वायरोबिल्ड के एडन बेल ने कहा कि जमीन में अपने सिर को दफनाने की इसकी क्षमता ग्लोबल वार्मिंग के मामले में डोनाल्ड ट्रम्प के तरीके से मेल खाती है.
ट्रम्प के अनोखे बालों की पहले ही एक जहरीले कैटरपिलर और एक सुनहरे भूरे रंग के फिजेंट से तुलना की जा चुकी है, जबकि पीले-ताज वाले पतंगे को 2017 में नियोपालपा डोनाल्डट्रंपी नाम दिया गया था. नवंबर में प्रकाशित अमेरिकी सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक जलवायु परिवर्तन पहले से ही जंगल की आग से बाढ़ तक अमेरिकियों के जीवन को नुकसान पहुंचा रहा है और ये इससे भी बदतर हो जाएगा. रिपोर्ट को लेकर ट्रंप की प्रतिक्रिया थी, "मुझे इस पर विश्वास नहीं है."
ये जीव एक कैसीलियन है और इसके नामकरण अधिकारों की नीलामी रेनफॉरेस्ट ट्रस्ट के लिए पैसे जुटाने के लिए की गई थी. वो वैज्ञानिक जिन्होंने 10 सेंटीमीटर के इस एम्फिबियन को पाया है, जब वे आधिकारिक तौर पर वैज्ञानिक साहित्य में इस खोज को छापेंगे तो इसका नाम डर्मोफिस डोनाल्डट्रम्पी ही रखा जाएगा. बेल ने कहा, "ये बिल्कुल सही नाम है. कैसिलियन लैटिन कैसस से आया है, जिसका मतलब है 'अंधा', रणनीतिक दृष्टि ये राष्ट्रपति ट्रम्प के जलवायु परिवर्तन पर बरकरार स्टैंड को ज़ाहिर करता है.
ये भी देखें
जनता के बुनियादी मुद्दों को छोड़ संसद में गला फाड़ हंगामा करने वाले सांसदों की घंटी बजाओ