Germany Firing: जर्मनी के बीलेफेल्ड शहर में एक कोर्ट के बाहर जमकर फायरिंग की गई. पेशेवर बॉक्सर बेसार निमानी की हत्या के आरोपी हुसैन अक्कुर्ट मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर गोलीबारी हुई. फायरिंग स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1:30 बजे कोर्ट के एग्जिट गेट से 150 मीटर की दूरी पर हुई. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में तीन लोग घायल हुए हैं.

Continues below advertisement

एक संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुरक्षाकर्मियों ने अभी तक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी आसपास के किसी इमारत में छिपा हुआ है. पुलिस हेलीकॉप्टर से इलाके का चक्कर लगाकर आरोपी को ढूंढ रही है. हुसैन अक्कुर्ट का मुकदमा इसी साल जनवरी अंत में शुरू हुआ था और इस केस से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए थे. इस हमले के बाद कोर्ट में एंट्री लेने वाले सभी व्यक्ति की गहन तलाशी ली गई.

Continues below advertisement

पेशेवर मुक्केबाज बेसर निमानी को गोली मारने के आरोपी 38 वर्षीय हुसैन अक्कुर्ट का मुकदमा आज सुबह शुरू हुआ. उसे बेल्जियम की पुलिस की मदद से जुलाई 2024 में ब्रुसेल्स से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले का दूसरा संदिग्ध अयमान दाऊद किरीत अब भी फरार है. मुक्केबाज बेसर निमानी की मार्च 2023 में हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि उनकी हत्या में अंडरवर्ल्ड का हाथ है. 

कौन हैं मुक्केबाज बेसर निमानी?

मुक्केबाज बेसर निमानी ने साल 1997 में कोसोवो युद्ध के दौरान जर्मनी में शरण ली थी. उनका बॉक्सिंग करियर शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में 27 में से 26 मुकाबले जीते और 2019 में पेशेवर बॉक्सिंग से संन्यास ले लिया. बेसर निमानी IBF यूरोपीय सुपर वेल्टरवेट खिताब और दो राष्ट्रीय खिताब जीत चुके थे.

हाल के महीनों में जर्मनी में कई हमले हुए हैं. हाल ही में जर्मनी के म्यूनिख शहर में एक कार भीड़ में घुसकर कई लोगों को टक्कर मारी, जिसमें 20 लोग घायल हुए थे. यह घटना म्यूनिख के सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास दचाउर स्ट्रासे और सीडलस्ट्रासे के क्षेत्र में हुई थी. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और घायलों को मेडिकल सहायता मुहैया कराया गया.

ये भी पढ़ें : इधर बातचीत, उधर धमकी... अमेरिका ने रूसी सीमा पर उड़ाए फाइटर जेट तो पुतिन ने भेज दिए परमाणु बॉम्बर