(Source: Poll of Polls)
Germany Train Derailment: जर्मनी में दर्दनाक ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे डिब्बे, 3 की मौत और कई गंभीर रूप से घायल
Germany Passengers Train Derailment: जर्मनी में भयंकर बारिश के बीच हुए रेल हादसे में 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह ट्रेन सिग्मारिंजन से उल्म सिटी की ओर जा रही थी.

जर्मनी में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया, जिसमें 3 तीन लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक ट्रेन रविवार (27 जुलाई) को भारी बारिश के दौरान जंगली इलाके से गुजरी थी. इस दौरान कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि हादसे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. यह ट्रेन हादसा म्यूनिख से करीब 158 किलोमीटर दूर रिडलिंगन के पास हुआ.
पुलिस ने शुरुआत में चार लोगों के मौत की जानकारी थी, लेकिन एएफपी के मुताबिक उसने बयान में सुधार किया और 3 लोगों के मौत की जानकारी दी. हादसे के तुरंत बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. इसके साथ ही रेलवे ट्रैक को भी ठीक करने का काम चल रहा है. पटरी से उतरे डिब्बों को किनारे की ओर हटाया जाएगा, जिससे दूसरी ट्रेनों को आने-जाने में किस तरह की दिक्कत न हो.
इस साल फरवरी में भी जर्मनी में हुआ था रेल हादसा
जर्मन चांसलर फ्राइड्रिक मर्ज ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और हर तरह की मदद का अश्वासन दिया. जर्मनी में इसी साल 11 फरवरी को एक और ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था. इसमें एक यात्री की मौत और 25 घायल हो गए थे. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक हैम्बर्ग के बाहरी इलाके में एक हाई-स्पीड ICE ट्रेन की ट्रक से क्रॉसिंग पर टक्कर हो गई. ट्रक में रेल की पटरियां लदी थीं, जो हादसे के बाद बिखर गईं.
भारत में भी कई हार हो चुके हैं रेल हादसे
भारत में भी कई बार रेल हादसे हो चुके हैं. ओडिशा के बालासोर में 2 जून 2023 को हुए हादसे में 296 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. दरअसल शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिसकी वजह से ट्रेन दूसरे ट्रैक पर जा गिरी. इसके बाद बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस इन डिब्बों से टकरा गई. आंध्र प्रदेश में 29 अक्टूबर 2023 को रेल हादसा हुआ था. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























