पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बुश और उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती
एजेंसी | 19 Jan 2017 01:21 PM (IST)
ह्यूस्टन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज एच डब्ल्यू बुश को निमोनिया के कारण सांस लेने में गंभीर परेशानी के बाद ह्यूस्टन के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया. उनकी पत्नी बारबरा को भी ऐहतियाती तौर पर भर्ती कराया गया है. उनके परिवार के प्रवक्ता जिम मेकग्राथ ने एक वक्तव्य में कहा कि 92 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को सांस लेने में परेशानी के बाद ह्यूस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि उपचार का उन पर असर हो रहा है. पूर्व राष्ट्रपति की चीफ ऑफ स्टॉफ जीन बेकर ने बताया, ‘‘वह अस्पताल में हैं. वह ठीक हैं और उपचार का उन पर असर हो रहा है.’’ मीडिया की खबरों के अनुसार बुश को अगले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. बुश 1989 से 1993 तक अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रहे. उम्र के इस पड़ाव पर हाल के वषरें में बुश को स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें रही हैं. जुलाई, 2015 में उनको पोर्टलैंड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 2012 के आखिर में भी कफ संबंधी समस्या के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.