G7 Summit 2025: इजरायल और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है. वहीं रूस और चीन ने ईरान पर किए गए हमले को लेकर इजरायल की आलोचना की है. इस बीच जी-7 के नेताओं ने एक ड्राफ्ट मसौदा जारी किया है, जिसमें सभी ने इजरायल के पक्ष का खुला समर्थन किया है.
'इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकारी'
जी-7 के नेताओं ने जोर देकर कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकारी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस बयान में यह भी कहा गया कि ईरान परमाणु हथियार नहीं बना सकता है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक इस पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. इसमें कहा गया कि जी-7 के नेता ऊर्जा बाजार सहित बाजार स्थिरता की रक्षा के लिए काम करेंगे.
कनाडा रवाना हुए पीएम मोदी
कनाडा के रिसॉर्ट कनानास्किस में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका के साथ-साथ यूरोपीय यूनियन के नेता मिलने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस की अपनी यात्रा संपन्न करने के बाद जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा रवाना हो चुके हैं. पीएम मोदी लगातार छठी बार जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 16-17 जून को कनानास्किस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं.
जी-7 शिखर सम्मेलन में इजरायल-ईरान, इजरायल-हमास और रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा होने की पूरी संभावना है. इस मसौदे में जी-7 के नेताओं ने इजरायल और ईरान से तनाव कम करने का आह्वान किया है.
इजरायल की ईरान को चेतावनी
पिछले हफ्ते ईरान ने कहा था कि तेहरान परमाणु बम बनाने की कगार पर है. ईरान ने हमेशा कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है. इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि तेहरान अपने NPT दायित्वों का उल्लंघन कर रहा है.
इजरायल ने ईरानी हथियार प्रतिष्ठानों के पास रहने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि वे अपने ठिकानों को खाली कर दें. एक अधिकारी ने कहा कि इजरायल के पास ऐसे स्थानों की एक लंबी लिस्ट बनी हुई है, जो ईरान के लिए परमाणु हथियार बनाने के दृष्टिकोण से जरूरी है.