Dangerous Leaders In The World: शी जिनपिंग एक बार फिर चीन के राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं. जल्द ही उनकी ताजपोशी भी कर दी जाएगी. शी जिनपिंग (Xi Jinping) के दोबारा राष्ट्रपति बनने की खबरों से दुनिया के कई देशों में इस समय हलचल है. शी जिनपिंग को भी दुनिया के उन नेताओं में की सूचि में रखा जाता रहा है, जिनके सिर पर सनक सवार है. चलिए इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही पांच नेताओं के बारे में बताते हैं.
किम जोंग उन
इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर आता है उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) का. किम जोंग उन की सनक का अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि वे अमेरिका, जापान जैसे देशों से भी टकराने में बिल्कुल संकोच नहीं करता है. उदाहरण के तौर पर आप हाल ही में उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों को देख सकते हैं. किम जोंग उन के नेतृत्व में उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है और दक्षिण कोरिया को खुली चुनौती दे रहा है. हाल के दिनों में उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से भी एक दो बैलेस्टिक मिसाइल के टेस्ट किए, जिसके बाद जापान में इमरजेंसी अलर्ट कर दिया गया था. इसी के साथ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि किम जोंग उन आने वाले कुछ ही दिनों में 7वां न्यूक्लियर टेस्ट कर सकते हैं.
व्लादिमीर पुतिन
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन. व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की सेना इस समय यूक्रेन (Ukraine) पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है. 24 फरवरी को शुरू हुआ रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसके पीछे की बड़ी वजह है रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सनक. भले ही रूसी सेना इस बात का दावा करती रहे कि यूक्रेन में आम नागरिकों को निशाना नहीं बना रही है, लेकिन दुनियाभर के मीडिया ने ऐसे दृश्य दिखाएं हैं, जिसमें अस्पतालों, स्कूलों और रिहायशी इमारतों पर रूसी सेना ने बमबारी की है. व्लादिमीर पुतिन नाटो को भी चेतावनी दे चुके हैं. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि अगर नाटो के सैनिक रूसी सेना से भिड़ते हैं तो पूरी दुनिया तबाही देखेगी.
शी जिनपिंग
शी जिनपिंग (Xi Jinping) उस देश के मुखिया हैं जो पूरी दुनिया की आंखों में खटकता है. शी जिनपिंग के नेतृत्व में आज चीन को दुश्मनों देशों की कोई कमी नहीं है. वैश्विक पटल से आतंकवादियों का समर्थन कर शी जिनपिंग अपनी सनक दुनिया को दिखा चुके हैं. इसी के साथ भारत के लद्दाख में भी चीनी सेना लगातार घुसपैठ की कोशिश करती रही है. यह सब शी जिनपिंग के इशारों पर ही होता है. शी जिनपिंग ताइवान (Taiwan) के मुद्दे पर भी अपनी नीति स्पष्ट कर चुके हैं. सीपीसी के 20वें अधिवेशन में उन्होंने साफ-साफ कहा कि वे ताइवान में किसी भी तरह के विदेशी दखल को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि चीन ने ताइवान में विदेशी ताकतों को करारा जवाब दिया है.
उमर अल बशीर
किम जोंग उन, व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग के बाद अब इस सूचि में अगला नाम आता है सूडान के पूर्व राष्ट्रपति उमर अल बशीर (Omar Al Bashir) का. 78 वर्षीय बशीर 1989 में एक विद्रोह का नेतृत्व करने के बाद सत्ता पर काबिज हुए थे. 2019 तक वह सूडान (Sudan) के सर्वेसर्वा रहे. उनकी सनक का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पश्चिमी सूडान के दारफुर में फरवरी 2003 से 2019 बशीर के शासनकाल में 1 लाख 80 हजार से अधिक लोगों को मौत के घाट उतारा जा चुका है और 20 लाख से ज्यादा बेघर हो चुके हैं. बशीर के शासनकाल में सैनिकों का वर्चस्व पूरी तरह से कायम रहा.
रमजान कादिरोव
इस लिस्ट में आखिरी नाम आता है चेचन गणराज्य के प्रमुख राजमान अकमदोविच कादिरोव का. रमजान कादिरोव (Ramzan Kadyrov) एक रूसी और चेचन राजनीतिज्ञ हैं जो वर्तमान में चेचन गणराज्य के प्रमुख के रूप में कार्य करते हैं. रमजान का नाम भी दुनिया के सनकी नेताओं में आता है. हाल ही में रमजान ने एक ऐसा बयान दिया, जिसने दुनिया को एक बड़ी मुश्किल में डाल दिया. रूस-यूक्रेन जंग का जिक्र कर रमजान ने कहा कि लड़ाई में एक मोर्चे पर हुई हार के बाद मॉस्को को यूक्रेन में कम तीव्रता वाले परमाणु हथियार का प्रयोग करने पर विचार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- जिनपिंग की ताजपोशी को लेकर दुनिया में क्यों मची है खलबली? ये हैं पांच बड़े कारण
ये भी पढ़ें- चीन में ताकत, सत्ता और कानून को कंट्रोल करने वाली पार्टी है CPC, हर पांच साल में करती है राष्ट्रपति का चुनाव