France-Algeria Relations: फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने सोमवार (14 अप्रैल) को कहा कि अल्जीरिया ने 12 फ्रांसीसी अधिकारियों को 48 घंटे में देश छोड़ने के लिए कहा है. उन्होंने आगे कहा कि यह फ्रांस में तीन अल्जीरियाई नागरिकों की गिरफ्तारी से जुड़ा है. AFP न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने कहा, "मैं अल्जीरियाई अधिकारियों से इन निष्कासन से जुड़े मामले पर ध्यान देने की बात कर रहा हूं. अगर हमारे अधिकारियों को वापस भेजने का फैसला बरकरार रखा जाता है तो हमारे पास तुरंत जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा."
फ्रांस के अधिकारियों के निष्कासित होने के पीछे की वजह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमीर बौखोर्स को माना जा रहा है. अमीर डीजेड नाम से मशहूर अमीर बौखोर्स के टिक टॉक पर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह 2016 से फ्रांस में रह रहे हैं और उन्हें 2023 में राजनीतिक शरण प्रदान की गई थी. पिछले साल अप्रैल 2024 में पेरिस के उपनगर में उनका अपहरण हुआ था. अगली सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया. उनके वकील का दावा किया था कि यह अपहरण राजनीतिक रूप से प्रेरित था.
गिरफ्तारी पर अल्जीरिया की प्रतिक्रिया
11 अप्रैल 2025 को फ्रांसीसी अभियोजकों ने अमीर बौखोर्स अपहरण केस में तीन अल्जीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक वाणिज्य दूतावास का अधिकारी भी था. इसके जवाब में अल्जीरिया ने 12 फ्रांसीसी अधिकारियों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया. इस निष्कासन में फ्रांसीसी गृह मंत्रालय के सदस्य भी शामिल हैं. फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर हमारे अधिकारियों को वापस भेजने का फैसला बरकरार रहता है, तो हमें जवाबी कदम उठाने होंगे.
फ्रांस और अल्जीरिया का रिश्ता
फ्रांस और अल्जीरिया का रिश्ता पहले से ही इतिहास, उपनिवेशवाद और राजनीतिक असहमति के चलते तनावपूर्ण रहा है. यह मामला उस पर तेल डालने जैसा साबित हो रहा है. फ्रांस में राजनीतिक शरण पाने वाले अल्जीरियाई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमीर बौखोर्स के खिलाफ लोगों की मांग है कि मीर डीजेड को प्रत्यर्पित किया जाए क्योंकि उस पर धोखाधड़ी और आतंकवाद के आरोप हैं. इस संबंध में अमीर के खिलाफ नौ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी किए जा चुके हैं. अल्जीयर्स का कहना है कि उनके देश के लोगों की गिरफ्तारी द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के प्रयासों को कमजोर करेगी.