South Korea News: दक्षिण कोरिया के दक्षिणी हिस्से में कई स्थानों पर जंगलों में लगी भीषण आग के बाद सरकार ने इमरजेंसी कर दी है. इस आग में अब तक कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.
शुक्रवार को दक्षिणी काउंटी सांचियोंग में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा, दक्षिण कोरिया के अन्य तीन अलग-अलग इलाकों में भी जंगलों में आग भड़क उठी है. कोरिया वन सेवा के अनुसार, सांचियोंग में लगी आग से चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हुए हैं. शनिवार रात तक इस आग पर केवल 25% काबू पाया जा सका था.
वन एजेंसी ने अपने बयान में कही ये बात
वन एजेंसी ने जानकारी दी है कि आग बुझाने के लिए अधिकारियों ने सैकड़ों कर्मियों और दर्जनों वाहनों को तैनात किया है. अब तक इस भीषण आग से लगभग 847 हेक्टेयर भूमि जल चुकी है, जबकि सांचियोंग क्षेत्र के करीब 260 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी शहर उल्सान और उसके निकटवर्ती ग्योंगसांग प्रांत में जंगल की आग के कारण करीब 620 लोगों को शनिवार को अपने घर छोड़कर आश्रय स्थलों में शरण लेनी पड़ी है.
मुश्किल दौर से गुजर रहा है देश
मंत्रालय ने बताया कि दक्षिण कोरिया ने आग पर काबू पाने के लिए संसाधनों को जुटाने के तहत देश के दक्षिणी क्षेत्रों में आपदा की स्थिति घोषित कर दी है, साथ ही सांचियोंग को विशेष आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है.
यह आग ऐसे समय में फैली है जब दक्षिण कोरिया दशकों की सबसे बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है. इस संकट की शुरुआत दिसंबर में राष्ट्रपति यून सूक येओल द्वारा अल्पकालिक मार्शल लॉ घोषित करने के बाद हुई थी. फिलहाल, वित्त मंत्री चोई सांग-मोक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में देश का नेतृत्व कर रहे हैं.