सीरिया: हवाई हमले में 'विद्रोही गुट' फतह-अल-शाम फ्रंट के 25 सदस्य मारे गए
एजेंसी | 04 Jan 2017 08:23 AM (IST)
बेरूत: सीरिया में हुए ताज़ा हवाई हमले में एक समय अलकायदा से जुड़े रहे गुट फतह-अल-शाम फ्रंट के 25 सदस्य मारे गए. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने बताया कि एक विमान ने इदलिब प्रांत में सीरिया में विद्रोही गुट के महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया. मारे जाने वालों में गुट के कुछ मुख्य सदस्य शामिल हैं जो एक ठिकाने में बैठक कर रहे थे. इस गुट को औपचारिक रूप से अल नुस्रा फ्रंट के तौर पर जाना जाता था. फतह-अल-शाम अपने टेलीग्राम अकाउंट के माध्यम से हमले के लिए अमेरिका नीत गठबंधन पर आरोप लगाया है. उसके अकाउंट में कहा गया है ‘‘गठबंधन ने उत्तर इदलिब में एक केंद्रीय ठिकाने को निशाना बनाया जिसके बाद 20 से अधिक लोग 'शहीद' हो गए. एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि शहर पर कई हमले हुए जिनमें एक हमला फतह अल शाम की जांच चौकी पर हुआ. हमले से पहले सीरिया के असद शासन और बड़े गठबंधन गुटों के बीच, चार दिन तक सीज़फायर रहा जिसकी मध्यस्थता रूस और तुर्की ने की थी.