Firing In USA On Independenc Day: अमेरिका के शिकागो में फ्रीडम डे परेड के दौरान फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 59 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है. अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर इलिनॉय के हाइलैंड पार्क में हुई मास शूटिंग की घटना के एक आरोपी रॉबर्ट क्रिमो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 22 वर्ष के इस युवक को घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ा  गया है.

एफबीआई समेत अन्य एजेंसियां इससे पूछताछ कर रही हैं। अमेरिका के शिकागो में फ्रीडम डे परेड में अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते चारों तरफ अफरातफरी मच गई. आजादी के जश्न की परेड मातम में तब्दील हो गई. हर कोई जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगा. हर तरफ चीख पुकार मच गई.

अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे शिकागो के इलिनोइस में हाईलैंड पार्क में आजादी की परेड निकल रही थी. सब कुछ सामान्य था. लेकिन तभी अचानक अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि एक सिरफिर ने परेड में शामिल लोगों को अंधाधंधु गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग लहुलूहान हो गए. जमीन पर जगह जगह खून के निशान नजर आने लगे...परेड को रोक दिया गया. और आगे होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. हमले के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया है. 

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. ड्रेन कैमरे से नजर रखी जा रही है. पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि हम स्वतंत्रता दिवस परेड रूट में हुई फायरिंग में स्थानीय हाईलैंड पार्क पुलिस की सहायता कर रहे हैं. कृपया जिस जगह यह घटना हुई है वहां से दूर रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों को स्थिति संभालने दें.

घटनास्थल से बरामद की गई राइफलघटना के तुरंत बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से एक राइफल बरामद की गई है. इलाकों को सील कर घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्ति की तलाश की जा रही है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. राहत और बचाव कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. 

सड़क पर था अफरा तफरी का माहौल- घटनास्थल पर मौजूद पीड़ितघटनास्थल पर अपनी पत्नी और 7 वर्षीय जुड़वां बच्चे के साथ मौजूद एक शख्स वारेन फ्राइड ने सीएनएन को बताया कि उन्होंने परेड में पुलिस को 'शूटर' और 'भागो' की आवाज लगाते हुए सुना और उसके बाद उनको फायरिंग की आवाज सुनाई दी. इसी बीच उन्होंने सड़क के दूसरी तरफ एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों को जाते देखा. गोलियों की आवाज सुनते ही परेड में शामिल लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए छिपने की जगह ढूंढने लगे. 

Anti-Impotency Drugs: अरब के मर्द आखिर क्यों ले रहे हैं नपुंसकता दूर करने वाली दवाएं? जानिए सबकुछ

Libya: लीबिया में गहराया बिजली संकट, गुस्साए लोगों ने लगा डाली टोब्रुक संसद भवन में आग