Kash Patel: अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के नए डायरेक्टर काश पटेल को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. इससे पहले उन्होंने शनिवार (22 फरवरी) को भगवद्गीता को हाथ में लेकर संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के नौवें निदेशक के रूप में शपथ ली थी.

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वो अमेरिका के अल्कोहल, तंबाकू, फायरआर्म और विस्फोटक (ATF) ब्यूरो का नेतृत्व कर सकते हैं. काश पटेल एफबीआई का नेतृत्व करने वाले पहले हिंदू-भारतीय और एशियाई मूल के व्यक्ति हैं. 

पटेल को अमेरिकी सीनेट ने 51-49 के मामूली बहुमत से एफबीआई निदेशक के रूप में मंजूरी दी थी. हालांकि, उनके नामांकन का डेमोक्रेट्स ने कड़ा विरोध किया. यहां तक कि दो रिपब्लिकन सीनेटर, लिसा मुर्कोव्स्की और सुसान कोलिन्स ने भी उनके खिलाफ वोट दिया. सीनेटर कोलिन्स ने कहा कि पटेल ने एफबीआई की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं, जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता पर संदेह होता है.

पामेला हिक्स ने क्या कहा था?

पामेला हिक्स ने लिंक्डइन पोस्ट में एटीएफ से अपने इस्तीफे की पुष्टि की और कहा, "मुझे संयुक्त राज्य अमेरिका के अटॉर्नी जनरल से आधिकारिक नोटिस दिया गया था कि मुझे एटीएफ के मुख्य वकील के रूप में मेरे पद से हटाया जा रहा है और न्याय विभाग के साथ मेरा सफर समाप्त हो गया है." हिक्स ने अपनी 28 साल की सेवा पूरी करने के बाद विभाग छोड़ दिया.

हिक्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे कहा, "एटीएफ चीफ काउंसल के तौर पर काम करना मेरे करियर का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और एटीएफ और पूरे डिपार्टमेंट में लोगों के साथ काम करना एक खुशी की बात रही है. मैं अपने सहकर्मियों को उनकी दोस्ती और साझेदारी के लिए धन्यवाद देती हूं.