Musk Responds to Youtuber: दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर जिमी 'मिस्टर बीस्ट' डोनाल्डसन ने पूछा कि क्या वह ट्विटर के सीईओ हो सकते हैं? यूट्यूबर का बयान ट्विटर के सीईओ एलन मस्क की ओर से एक पोल चलाने के कुछ दिनों बाद आया है. एलन मस्क ने एक पोल किया, जिसमें यूजर्स से पूछा गया था कि क्या उन्हें माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के सीईओ पद पर बने रहना चाहिए? 

सोमवार को पोस्ट किए गए पोल के परिणामों में 57 प्रतिशत मतदाता या 10 मिलियन वोटों ने मस्क के पद छोड़ने का समर्थन किया है. मस्क ने परिणामों को साझा करते हुए कहा कि सही जगह मिलने पर वह ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पद छोड़ देंगे. उन्होंने कहा, "जैसे ही मैं किसी ऐसे मूर्ख व्यक्ति को देखूंगा जो काम ले सकता है, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा! उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा." 

मस्क और डोनाल्डसन का ट्विटर वॉर 

इस बयान के बाद डोनाल्डसन ने ट्वीट के जरिये सीईओ एलन मस्क से पूछा, "क्या मैं नया ट्विटर सीईओ बन सकता हूं?" 24 वर्षीय यूट्यूबर के ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा, "यह सवाल से बाहर नहीं है." बता दें कि 44 बिलियन डॉलर ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद 27 अक्टूबर, 2022 को एलन मस्क इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक और सीईओ बन गए थे. जिसके बाद उन्होंने पराग अग्रवाल को सीईओ की कुर्सी से भी हटा दिया था. बाद में उन्होंने पूरी कंपनी के पुनर्गठन के लिए कई कर्मचारियों की छंटनी भी की थी. कंपनी ने कई नई पॉलिसी की घोषणा भी की है. 

डोनाल्डसन सोशल मीडिया में काफी लोकप्रिय 

डोनाल्डसन के यूट्यूब पर 122 मिलियन और ट्विटर पर 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स में से एक हैं. जिमी डोनाल्डसन की सालाना कमाई करीब 400 करोड़ रुपये है. 

यह भी पढ़ें: 'सबको फ्री मास्क, टेस्टिंग और वैक्सीन', बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, चीन के बाद देश में कोरोना से दहशत, केस 100 मिलियन के पार