फेमस स्काईडाइवर रिचर्ड शेफील्ड की हादसे में मौत, सैकड़ों की भीड़ ने लाइव देखी घटना
Skydiver Richard Sheffield: अमेरिका के मशहूर स्काईडाइवर रिचर्ड शेफील्ड की मौत हो गई है. उनकी मौत स्काईडाइविंग करते समय हुई है. इससे पहले वो सैकड़ों लोगों के सामने स्टंट करने वाले थे.

Richard Sheffield Dies: विश्व के मशहूर स्काईडाइवर रिचर्ड शेफील्ड की एक हादसे में मौत हो गई है. उनकी उम्र 55 साल थी. ये हादसा उस वक्त हुआ जब वो शुक्रवार को टेनेसी हाई स्कूल के फुटबॉल गेम में स्काईडाइविंग कर रहे थे. इस समय सैकड़ों लोग उनकी स्काईडाइविंग का नजारा देख रहे थे तभी वो मैदान पर गिरे जिसमें उनकी मौत हो गई.
रिचर्ड शेफ़ील्ड टेनेसी के वॉशिंगटन काउंटी की स्काईडाइविंग टीम के सदस्य थे. इसी टीम को स्कूल में फुटबॉल गेम से पहले प्रदर्शन करने के लिए हायर किया गया था. वॉशिंगटन काउंटी में सालाना फ़ुटबॉल खेल आयोजन में शेफ़ील्ड और उनकी स्काईडाइविंग टीम को एक स्टंट लैंडिंग को दिखाने के लिए हायर किया था लेकिन वो ये स्टंट नहीं कर पाए और पीछे के मैदान में दुर्घटना का शिकार हो गए. इसके बाद उनको पास के ही अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
रिचर्ड के जमीन पर गिरते ही मच गया हल्ला
न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही प्रशंसकों को पता चला कि रिचर्ड हादसे का शिकार हो गए हैं वैसे ही वहां चीख-पुकार मच गई. बताया गया है कि रिचर्ड जब लैंडिंग करने जा रहे थे तो उनकी स्पीड बहुत अधिक थी और इसी स्पीड में वो जमीन पर गिरे. इसी रिपोर्ट के मुताबिक रिचर्ड पैराट्रूपर्स के एक ग्रुप का हिस्सा थे. ये ग्रुप स्कूल के मस्केट बाउल से पहले अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करता है. रिचर्ड 1500 से ज्यादा बार ऐसा कर चुके थे.
सामान्य नहीं थी रिचर्ड की लैंडिंग
इस बारे में उनके ग्रुप का कहना है कि ये लैंडिंग सामान्य नहीं थी. ग्रुप ने कहा है कि उनके पैराशूट और डाइव असाधारण कुछ भी नहीं था. कहा जाता है कि उनके पैराशूट को घटना के बाद वहां तैनात किया गया था. ग्रुप का कहना है कि वो एक अनुभवी डाइवर थे. उनके पास दशकों का अनुभव था, वो स्काईडाइविंग कम्युनिटी के एक सम्मानित सदस्य थे. उनकी इस मौत पर पूरे ग्रुप में दुख का माहौल है.
ये भी पढ़ें: Video: हजारों फीट की ऊंचाई पर प्लेन के पंख पर चढ़ी महिला, फिर लगा दी छलांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















