Dimitry Medvedev On Trump-Zelensky meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की मुलाकात और उस दौरान हुए विवाद को लेकर रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने शुक्रवार (28 फरवरी, 2024) को जमकर आलोचना की. ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात को लेकर दिमित्री मेदवेदेव ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में जेलेंस्की को एक जोरदार तमाचा मारा. 

रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष और सत्तारूढ़ यूनाइटेड रूस पार्टी के नेता दिमित्री मेदवेदेव ने एक्स पोस्ट में ये स्वीकार किया कि डोनाल्ड ट्रंप का यह दावा सही था कि ज़ेलेंस्की द्वितीय विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने जेलेंस्की को ढीठ सु** तक तक कहा और आगे लिखा उसे ओवल ऑफिस में करारा तमाचा मिला.

ट्रंप की जेलेंस्की को चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि वह रूस और यूक्रेन के बीच जल्द से जल्द युद्धविराम चाहते हैं और उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को चेतावनी दी कि वे शांति स्थापित करें नहीं तो अमेरिकी उनको समर्थन नहीं करेगा. बीती शुक्रवार को ओवल ऑफिस में दोनों के बीच विवादास्पद बैठक हुई, जिसके कुछ घंटों बाद ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की ऐसा व्यक्ति नहीं था जो शांति स्थापित करना चाहता था, लेकिन मैं अब युद्धविराम चाहता हूं.

विवाद के बाद क्या बोले ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनका मानना ​​है कि तीन साल पहले यूक्रेन पर आक्रमण करने वाले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति समझौते के लिए तैयार हैं. वह बोले, “ यूक्रेन तब तक रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल नहीं होगा, जब तक कि उसे किसी अन्य आक्रमण के खिलाफ सुरक्षा गारंटी न मिल जाए. 

‘रूस को लेकर एक पल में नहीं बदल सकता रवैया’

वहीं जेलेंस्की ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शुक्रवार का विवादास्पद झगड़ा दोनों पक्षों के लिए अच्छा नहीं था. वह बोले, “ट्रंप इस बात पर जोर देते हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनको ये समझने की जरूरत है कि यूक्रेन रूस के प्रति अपने रवैये को एक पल में नहीं बदल सकता.”

यह भी पढ़ें- ट्रंप से मिला झटका तो ब्रिटेन ने दी यूक्रेन को अरबों डॉलर की मदद; जेलेंस्की बोले- हथियार बनाने के आएंगे काम