Husain Haqqani G7 Comment: अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन में पहले न बुलाए जाने को लेकर कुछ मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया पर उठे शोर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

हुसैन हक्कानी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि जो लोग बड़ी तस्वीर को समझते हैं, उन्हें पहले से ही पता था कि भारत के प्रधानमंत्री को G7 सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने लिखा, "जो लोग बड़ी तस्वीर को समझते हैं, उन्हें पता था कि भारत के प्रधानमंत्री को G7 बैठक में बुलाया जाएगा. लेकिन कुछ मीडिया संस्थान और सोशल मीडिया पर कुछ लोग छोटी बातों पर शोर मचाते हैं और असली मुद्दा भूल जाते हैं." हक्कानी का इशारा उन लोगों की ओर था जो पहले पीएम मोदी को न बुलाए जाने पर सवाल उठा रहे थे. उन्होंने लिखा कि लोग सोशल मीडिया पर बड़ी पिक्चर न देखकर साइड पिक्चर से ही दिखावटी और छिछला शोरगुल मचाते हैं.

15 से 17 जून तक होगा शिखर सम्मेलन