European Commission On FTA: यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ (EU) और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) ये दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा समझौता होगा. दोनों पक्ष इस साल इसे अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं. उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने थिंक टैंक को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि कहा किEU जापान और दक्षिण कोरिया के साथ अपनी साझेदारी की तर्ज पर भारत के साथ भविष्य में रक्षा समझौते की संभावना तलाश रहा है. वॉन डेर लेयेन की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी व्यापक वार्ता से पहले आई थी.
उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, ‘‘यह दुनिया खतरों से भरी हुई है लेकिन मेरा मानना है कि शक्तियों के बीच महाप्रतिस्पर्धा का यह आधुनिक संस्करण यूरोप और भारत के लिए अपनी साझेदारी को फिर से परिभाषित करने का एक मौका है. आगे कहा कि यूरोपीय संघ और भारत इस चुनौती का एक साथ मिलकर सामना करने के लिए कई मायनों में अनूठी स्थिति में हैं.
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष का बयानयूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि यूरोपीय संघ और भारत की रणनीतिक साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने का समय आ गया है. यह हमारे सहयोग पर सीमाएं लगाने का समय नहीं है. यह क्षेत्रीय या वैश्विक चिंता के हर मुद्दे पर सहमति की तलाश में फंसने का समय नहीं है. यह व्यावहारिक और महत्वाकांक्षी होने का समय है और आज की वास्तविकताओं के अनुरूप अपनी प्राथमिकताओं को फिर से रेखंकित करने का समय है.
FTA पर वॉन डेर लेयेन का फोकसवॉन डेर लेयेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर कहा कि वह इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. यूरोपीय संघ और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौता दुनिया में इस तरह का सबसे बड़ा समझौता होगा. मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि यह आसान नहीं होगा.’’ लेयेन ने कहा, ‘‘लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि समय एवं दृढ़ संकल्प मायने रखता है और यह साझेदारी हम दोनों के लिए सही समय पर हो रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि हमने इस वर्ष इसे पूरा करने के लिए जोर देने पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ सहमति व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका चीन को देने वाला दोगुना झटका! 10 फीसदी टैरिफ को डबल करने का बना रहा प्लान, जानिए वजह