इंग्लैंड में एक तोते ने अपने मालकिन को ज़ोरदार झटका दिया. मालकिन को एहसास हुआ कि उसका तोता उससे पहले ही क्रिस्मस के रंग में रंग गया और ख़ुद को ख़ुद ही गिफ्ट्स दे रहा है. दरअसल, अफ्रीकी मूल के रेक्को नाम के भूरे तोते ने अपने मालकिन के अमेज़न एलेक्सा का इस्तेमाल किया और उनकी आवाज़ की नकल करके ख़ुद के लिए चीज़ें मंगवा लीं. इससे किसी को भी पद्मावत का वो डायलॉग याद आ सकता है जिसमें रणवीर सिंह कहते हैं कि ये तोहफा उन्होंने ख़ुद को दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक रोक्को ने अपने पसंदीदा स्नैक्स के अलावा तरबूज, किशमिश, ब्रोकली और आइसक्रीम ही नहीं बल्कि अपने लिए एक बल्ब और पतंग तक का ऑर्डर कर दिया. अफ्रीका के ये भूरे तोते इंसानों की आवाज़ की ज़ोरदार नकल करने के लिए जाने जाते हैं. वहीं, लगातार अपने लिए चीज़ें ऑर्डर कर देना रेक्को की तो आदत सी बन गई है.
तोते की मालकिन ने कहा कि उन्हें जब पता चला कि रेक्को ने क्या किया है तो उन्हें झटका लगा. उन्होंने कहा कि जब वो ऑफिस से लौटती हैं तो उन्हें सभी ऑर्डरों की लिस्ट देखनी पड़ती है और फालतू के ऑर्डर कैंसल करने पड़ते हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक रेक्को को उसकी ख़राब भाषा के लिए नेशनल एनिमल वाइल्डलाइफ ट्रस्ट से निकाला गया था.
जब तोते को एनिमल वाइल्डलाइफ से निकाला जा रहा था तो वहां काम करने वाली मैरिऑन उसे अपने घर ले आईं. रेक्को काफी शैतान है लेकिन उसकी मालकिन का मानना है कि वो सबसे प्यारा भी है. वो कहती हैं, "अक्सर जब मैं घर आती हूं तो वो पहले से मेरे लिए रोमांटिक गाने बजाकर रखता है." तोते की मालकिन के मुताबिक रेक्को को नाचना भी पसंद है.
ये भी देखें
घंटी बजाओ: धर्मांतरण के डर से पाकिस्तान से भाग भारत आते हैं हिंदू शरणार्थी, लेकिन यहां भी होती है अनदेखी !