Elon Musk Partner: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले हुई डिनर पार्टी में कैद हुई एलन मस्क की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. इन तस्वीरों में वह एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं, जिसे सोशल मीडिया पर मिस्ट्री गर्ल कहा जा रहा है. तस्वीरों और कुछ वीडियो फुटेज में इन दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है. तो आपको बता दें कि यह कोई मिस्ट्री गर्ल नहीं बल्कि शिवोन जिलिस हैं, जो एलन मस्क के तीन बच्चों की मां है.

दरअसल, शिवोन लाइम लाइट से दूर ही रहती हैं. कुछ ही मौके हुए हैं जब वह मस्क के साथ नजर आई हैं. वैसे इन दोनों का रिश्ता भी अजीब है. यानी न तो यह जोड़ी शादीशुदा है और न ही इन दोनों ने आज तक अपनी रिलेशनशिप को साफ किया है. जहां तक पता है वो यह कि बस दोनों के बीच अच्छी कैमिस्ट्री है और दोनों ने दो बार बच्चे प्लान करने का फैसला लिया है.

बड़े लंबे समय बाद शिवोन इस तरह एलन मस्क के साथ नजर आई हैं. इससे पहले वह पिछले साल मर-ए-लागो में आयोजित ब्लैक टाई गाला में मस्क के साथ दिखी थीं. लेकिन तब भी वह इस तरह पूरे वक्त मस्क के साथ नजर नहीं आई थीं. यहां तक कि जब मस्क अपनी बेटी अज़ुरे के साथ तस्वीर क्लिक करवा रहे थे, तब शिवोन पीछे खड़ी हुई थीं.ऐसे में इस बार ट्रंप की डिनर पार्टी में दोनों का पूरे वक्त साथ रहना और उनकी बॉडी लैंग्वेज से सोशल मीडिया पर कयास लग रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप को लेकर सीरियस हैं.

कौन है शिवोन जिलिस?शिवोन जिलिस 38 साल की हैं और कनाडा की रहने वाली हैं. वह येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. उनकी मां पंजाबी और पिता कनाडाई हैं. वह एलन मस्क के ब्रेन चिप स्टार्ट-अप 'न्यूरालिंक' में काम करती हैं और टॉप लेवल की कर्मचारी हैं. वह ब्लूमबर्ग बीटा कंपनी में इन्वेंस्टमेंट टीम की फाउंडिंग मेंबर हैं.

पत्रकार वाल्टर इसाकसन की किताब 'इन एलन मस्क' में शिवोन ने बताया था कि एलन मस्क ने ही उन्हें बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित किया था. किताब में शिवोन ने बताया था कि एलन हमेशा चाहते हैं कि स्मार्ट लोग बच्चे पैदा करें और इसीलिए उन्होंने मुझे भी बच्चे करने के लिए प्रेरित किया. जिलिस शुरुआत में स्पर्म डोनर की तलाश में थी फिर एलन मस्क ही खुद डोनर बनने के लिए तैयार हो गए. इस तरह साल 2021 में शिवोन ने ट्विन्स को जन्म दिया. 2024 में वह दूसरी बार मां बनी.

यह भी पढ़ें...

Earth: सब कुछ खाक हो जाएगा, एक भी जीव नहीं बचेगा; वैज्ञानिकों ने बता दिया कितने साल बाद खत्म हो जाएगी दुनिया