PM Modi-Elon Musk Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में ही अमेरिका के दौरे पर गए थे. जहां पर उन्होंने टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की थी. पीएम मोदी और मस्क के बीच यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ चर्चा समाप्त होने के बाद हुई. इस दौरान उनके साथ  विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे. 

पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात में टेक दिग्गज एलन मस्क के साथ उनके तीन बच्चे एक्स, स्ट्राइडर और एज्योर भी थे. इस बीच एलन मस्क की मां मेय मस्क भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात से उत्साहित नजर आ रही हैं. मेय मस्क ने एलन मस्क की पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर दो पोस्ट शेयर किए.

सोशल मीडिया पर कुछ यूं दिया रिएक्शन 

एलन मस्क की मां मेय मस्क ने टेस्ला सीईओ और PM मोदी के बीच हुई मुलाकात की दो पोस्ट को सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर यूजर DogeDesigner की पोस्ट को शेयर किया है. DogeDesigner ने एलन मस्क की पीएम मोदी से मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ब्रेकिंग: एलन मस्क ने आज वाशिंगटन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की." उसी को कोट करते हुए मेय मस्क ने लिखा, "मेरे नाती-नातिनों को प्यार ❤️❤️❤️." पोस्ट के अंत में तीन दिल बने हैं.

 

इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी के साथ मस्क की मुलाकात पर सॉयर मेरिट से एक और पोस्ट शेयर की. मेरिट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "एलन मस्क भारत के प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए आ चुके हैं." इस वीडियो को रीशेयर्ड करते हुए उन्होंने  खुश होने की एमोजी शेयर की. 

पहले भी कई बार मिल चुके हैं एलन मस्क 

मोदी और एलन मस्क कई बार मिल चुके हैं. पीएम मोदी ने 2015 में सैन जोस में टेस्ला प्लांट का दौरा भी किया था. टेस्ला के सीईओ ने उन्हें टेस्ला प्लांट का निजी दौरा कराया था.

 

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का एक मुख्य आकर्षण एलन मस्क के साथ उनकी मुलाकात रही है, जो प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अरबपति हैं और उन्हें विशेष अमेरिकी सरकारी कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया है. वह नव स्थापित सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख हैं. वह राष्ट्रपति ट्रंप के एक करीबी सहयोगी और विश्वसनीय सलाहकार के रूप में उभरे हैं.

यह भी पढ़ें: एर्दोगन के लिए इस्लामिक देशों बिछाई रेड कारपेट! पाकिस्तान-मलेशिया, इंडोनेशिया ने तुर्की से जमकर खरीदे हथियार