Elon Musk Nazi salute controversy: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एलन मस्क की ओर से की गई एक हरकत ने भारी विवाद खड़ा कर दिया है. उनकी कथित "नाजी सलामी" के चलते दुनियाभर में उनकी आलोचना हो रही है. मामला तब और बढ़ गया जब मस्क की कंपनी टेस्ला के फैक्ट्री पर "हेल टेस्ला" के साथ उनकी सलामी देती हुई तस्वीर प्रदर्शित की गई.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान मस्क ने अपने हाथ को नाजी सलामी की मुद्रा में उठाया, जिसके बाद भारी बवाल हुआ. उन्होंने दो बार "मेरा दिल आपके साथ है" कहते हुए हाथ उठाया. कई लोगों ने इसे हिटलर के समर्थन का प्रतीक माना, हालांकि मस्क ने इस आरोप को खारिज करते हुए इसे "बचकाना" कहा था.
हेल टेस्ला तस्वीर पर बढ़ा विवादजर्मनी में टेस्ला की फैक्ट्री पर 'हेल टेस्ला' की तस्वीर प्रदर्शित की गई. "हेल" शब्द का प्रयोग नाजियों की ओर से "हेल हिटलर" के लिए किया जाता था, जिससे इस तस्वीर को नाजी प्रतीकवाद से जोड़ा गया. इस हरकत की दुनिया भर में आलोचना हो रही है, बता दें कि मस्क ने इन आरोपों को "राजनीतिक और गंदी चाल" कहा था. उन्होंने दावा किया कि उनका हावभाव खुशी और उत्साह का इजहार था, न कि किसी तानाशाह का समर्थन. मस्क ने आलोचकों पर पलटवार करते हुए कहा कि यह विवाद उनकी छवि खराब करने का प्रयास है.
किसने जिम्मेदारी ली?लेड बाय डोनकीज और सेंटर फॉर पॉलिटिकल ब्यूटी ने इंस्टाग्राम पर इस प्रदर्शन का वीडियो पोस्ट करते हुए इसे टेस्ला और मस्क के खिलाफ एक राजनीतिक हमला करार दिया. पहले घटना को खारिज किया गया, लेकिन बाद में इसे गंभीर मानते हुए जांच शुरू की गई. यह मामला अब फ्रैंकफर्ट (पूर्व) के गवर्नमेंट प्रॉसिक्यूटर ऑफिस के पास है.
नाजी प्रतीकों पर जर्मन कानून जर्मनी में नाजी सलामी, स्वस्तिक, या हेल हिटलर जैसे नारों का उपयोग करना सख्त गैरकानूनी है. इस कानून का उल्लंघन भड़काऊ गतिविधि के रूप में देखा जाता है. ऐसा करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है. गंभीर मामलों में यह तीन साल की कैद तक हो सकती है. हालांकि यहां पर 'हेल हिटलर' के तर्ज पर 'हेल टेस्ला' का इस्तेमाल किया गया है. अब देखना होगा इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाती है.