Tesla Restaurant: टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क इन दिनों अपने नए प्लान पर काम करते नजर आ रहे हैं. उनकी अत्याधुनिक फीचर्स से लैस लग्जरी सुपर इलेक्ट्रिक कार टेस्ला काफी हिट हो रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के चार्जर स्टेशन पर कार के मालिकों को लंबे समय तक कोई दूसरा काम नहीं होने के कारण बोर होने पर इससे इंट्रेस्ट हटता देख मस्क ने एक नए लग्जरी सुपरचार्जर स्टेशन बनाने की योजना बनाई है.


ब्लूमबर्ग के अनुसार एलन मस्क की कंपनी टेस्ला 24 घंटे के डाइनर और ड्राइव-इन मूवी थियेटर के साथ एक सुपरचार्जर स्टेशन बनाने की योजना बना रही है. यह सुपरचार्जर स्टेशन हॉलीवुड में 7001 वेस्ट सांता मोनिका बुलेवार्ड में बनने जा रहे हैं. जिसके लिए उनकी इलेक्ट्रिक-कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने 19 मई को लॉस एंजिल्स शहर में योजनाएं स्वीकृति के लिए लगा दी हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि टेस्ला की इस साइट में 28 सुपरचार्जर स्टॉल और दो मूवी स्क्रीन होंगे, जिसमें 200 से अधिक लोग बैठ सकते हैं.






ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में इस प्रोजेक्ट के अनुसार ग्राहक अपनी कार पर बैठ कर दो स्क्रीन पर फिल्म का मजा ले सकेंगे. वहीं ग्राहक अपनी कार के अंदर बैठ कर ही खाने के लिए रेस्टोरेंट से ऑर्डर कर सकेंगे जो उनकी कार तक पहुंचा दिया जाएगा. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इन स्क्रीन पर ऐसी ही फिल्में दिखाई जाएंगी, जिसमें टेस्ला की कार को चार्ज करने जितना ही समय लगेगा. फिलहाल टेस्ला ने अभी इसे लेकर किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है. 


बता दें की टेस्ला कार को चार्ज करने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है, ऐसे में सफर के दौरान इतने लंबे समय तक कार को चार्ज करना किसी के लिए भी थका देने वाला काम होता है. जिसे देखते हुए एलन मस्क ने अपनी कार कंपनी के लिए नए लग्जरी सुपरचार्जर स्टेशन बनाने की योजना बनाई है. जिससे लोगों का रुझान उनकी कारों की तरफ बना रहे.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: वक्त से पहले पहुंची ट्रेन तो खुशी से झूम उठे यात्री, अचानक करने लगे 'गरबा'


Viral Video: इस तरह अपना मनोरंजन करते दिखे ITBP के जवान, घुटने तक गहरी बर्फ में खेलते दिखे