पेरिस: दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर सरकारों ने अपने देशों में लॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसके बाद अर्थव्यवस्था चरमा गई. आर्थिक संकट को देखते हुए लॉकडाउन में ढील देना सभी देशों ने शुरू कर दिया है. इस बीच फ्रांस में भी आज से एफिल टॉवर को खोल दिया है. लोग कुछ नियमों का पालन कर एक बार फिर एफिल टॉवर का दीदार कर सकेंगे.

आपको बता दें, पिछले तीन महीने से एफिल टॉवर बंद रहा है. जिसके बाद आज यानि कि 25 जून से एफिल टॉवर को खोल दिया गया है. इसके ऑपरेटर ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद ये पहली बार हुआ है कि एफिल टॉवर को बंद करना पड़ा है. वो भी इतने समय के लिए. उन्होंन बताया कि हालांकि आज से एफिल टॉवर को खोला गया है लेकिन यहां आने वाले सभी लोगों को कुछ सावधानियों और कुछ नियमों का पालन करना होगा. उनमें से एक नियम ये है कि 11 साल से ऊपर के सभी लोगों को मास्क का पहनना अनिवार्य है.

एफिल टॉवर का टॉप फ्लोर रहेगा बंद

बताया जा रहा है कि एफिल टॉवर को हालांकि खोल तो दिया है लेकिन टॉवर का टॉप फ्लोर बंद रहेगा. एफिल टॉवर की वेबसाइट के मुताबिक यहां आने वाले लोगों को लिफ्ट या एलिवेटर का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी. कोरोना को ध्यान में रखते हुए केवल सीढ़ियों का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

वेबसाइट के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखा जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रति मंज़िल पर सिर्फ सीमित संख्या में ही लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. जाहिर है ये फैसला संक्रमण के जौखिम को देखते हुए लिया गया है.

गर्मियों में खोल दिया जाएगा एफिल टॉवर का टॉप फ्लोर

एफिल टॉवर के टॉप फ्लोर को बंद करने की वजह ये मानी जा सकती है कि उसकी लिफ्ट काफी छोटी होती है. हालांकि गर्मियों के दौरान टॉप फ्लोर को भी खोला जा सकता है.

आपको बता दें, दुनिया भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है. दुनिया भर में कोरोना संक्रमणो का आंकड़ा 9,535,337 हो गया है. वहीं इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 485,188 हो गई है.

यह भी पढ़ें.

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- जर्मनी से अपने सैनिकों को पोलैंड भेजेगा अमेरिका

WHO ने दी चेतावनी- ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रही है दुनिया, बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा