Earthquake In Pakistan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 रही. पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद डरे सहमे लोग घरों से निकलकर खाली स्थानों की तरफ भागने लगे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के ये झटके खैबर-पख्तूनवा के आसपास महसूस किए गए हैं .
पाकिस्तान में एक हफ्ते में तीसरी बार आया भूकंप
पाकिस्तान में 30 अप्रैल 2025 को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई थी. अफगानिस्तान में शनिवार (3 मई 2025) को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. एनसीएस के अनुसार भूकंप 15 किलोमीटर की गहराई पर आया था. पिछले एक हफ्ते के दौरान पाकिस्तान में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
पाकिस्तान में पिछले महीने भी आया भूकंप
पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में 12 अप्रैल को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी थी. पश्चिमी टेक्सास में शनिवार रात (स्थानीय समय) 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप न्यू मैक्सिको के व्हाइट्स सिटी से करीब 35 मील दक्षिण में हुआ, जो टेक्सास के मिडलैंड और एल पासो शहरों के बीच के क्षेत्र में है. यूएसजीएस के अनुसार, इस क्षेत्र में कम आबादी होने के कारण लोगों पर भूकंप का सीमित प्रभाव पड़ा.
उत्तरी गुजरात में शुक्रवार (2 मई 2025) देर रात 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था. जिला प्राधिकारियों ने बताया था कि इस भूकंप में जान-माल के किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इसका केंद्र बनासकांठा जिले में वाव के पास था. जरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के अनुसार, गुजरात भूकंप के लिहाज से अत्यधिक जोखिम वाला क्षेत्र है और पिछले 200 साल में नौ बड़े भूकंपों का सामना कर चुका है.
ये भी पढ़ें : पहलगाम मामले पर याचिका खारिज, लगातार पीआईएल दाखिल करने पर बोला SC- जिरह की तो इतना हर्जाना लगाएंगे कि...