Earthquake in Philippines: पाकिस्तान, चीन और तुर्किए के बाद अब फिलीपींस में जोरदार भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. भूकंप आने के बाद लोग डर गए और अपने अपने घरों से बाहर निकल आए. 

यूरोपियन-भूमध्य भूवैज्ञानिक केंद्र के मुताबिक, फिलीपींस के कबनकलन शहर से 78 किलोमीटर पश्चिम में जोरदार भूकंप आया है. यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 8:33 बजे महसूस किया गया, जिसका केंद्र सुलु सागर में था. भूकंप का केंद्र सिपालाय शहर से लगभग 37 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित था.

तुर्किए में आया था जोरदार भूकंप

इससे पहले गुरुवार (15 मई) को दोपहर करीब 3.46 बजे तुर्किए में जोरदार भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई थी. भूकंप का झटका कुल्लू से 14 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में महसूस किया गया. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी मेहर के अनुसार, भूकंप का प्रभाव तुर्की की राजधानी अंकारा में भी महसूस किया गया, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. 

चीन में भी डोली थी धरती

बीते दिन यानी शुक्रवार (16 मई) को चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार सुबह (भारतीय समयानुसार) 6:29 बजे चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर नीचे थी.

पाकिस्तान में भी महसूस हुए थे भूकंप के झटके इससे पहले पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पाकिस्तान में सोमवार (12 मई) दोपहर एक बजकर 26 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप मध्यम तीव्रता का था और इसका केंद्र बलूचिस्तान में था. बीते एक हफ्ते में दुनिया के कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अफगानिस्तान, चीन, तुर्की के अलावा कई देशों में धरती के डोलने की खबर सामने आई है. इस भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं है.

ये भी पढ़ें-

Video: 'उसकी हैसियत ही क्या है, मेरे बच्चों के साथ...', अब किस पर भड़का सीमा हैदर का Ex- हसबैंड गुलाम हैदर?