Earthquake in Afghanistan: पाकिस्तान के बाद अब उसके पड़ोसी देश अफगानिस्तान में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप इतना जोरदार था कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और खुले में खड़े होकर राहत की सांस ली. इस तरह अचानक धरती हिलने की वजह से लोगों में डर का माहौल बन गया है.
नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (NCS) के मुताबिक, 28 मई 2025 की शाम 18:45:50 बजे अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस हुए. इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 180 किमी गहराई में था. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.7 मैग्नीट्यूड मापी गई.
अफगानिस्तान में तीन दिन पहले भी जोरदार भूकंप आया था. 25 मई को आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2 मापी गई थी. यह भूकंप जमीन से 135 किलोमीटर नीचे आया था. हालांकि इस भूकंप से किसी के घायल होने या नुकसान की खबर नहीं है.
अफगानिस्तान में बीते दिनों भी आया भूकंप
अफगानिस्तान में 17, 18 और 19 मई को भी भूकंप आया था. भूकंप के लिहाज से अफगानिस्तान संवेदनशील क्षेत्र है. ऐसे में यहां लगातार भूकंप आते रहे हैं. NCS ने बताया कि बीते दिन यानी शनिवार को यहां आए भूकंप की तीव्रता 4.5 और केंद्र 120 किलोमीटर की गहराई पर था. इससे पहले 19 मई को 4.2 तीव्रता का भूकंप, 18 मई को भी 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था. यह भूकंप 150 किलोमीटर की गहराई पर था.
क्यों आते हैं भूकंप?
पृथ्वी की सतह के नीचे या या कहे कि धरती के अंदर हमेशा उथल-पुथल मची रहती है. धरती के अंदर मौजूद प्लेटें लगातार आपस में टकराती या दूर खिसक रही होती हैं. इसी के चलते हर साल भूकंप आते रहते हैं. भूकंप को समझने से पहले हमें धरती के नीचे मौजूद प्लेटों की संरचना को समझना चाहिए. एक जानकार ने बताया कि धरती में 12 टैक्टोनिक प्लेटें होती हैं. इन प्लेटों के आपस में टकराने पर जो ऊर्जा निकलती है, उसे ही भूकंप कहा जाता है.