भूकंप की वजह से एक बार फिर धरती कांप उठी. पाकिस्तान के लाहौर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. लाहौर के साथ-साथ पंजाब के कई इलाकों के लोग दहशत में आ गए. भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई. इसकी वजह से लोग घरों और दफ्तरों से बाहर की ओर भागकर आ गए. हालांकि अहम बात यह है कि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

Continues below advertisement

जियो टीम की एक खबर के मुताबिक सोमवार सुबह लाहौर के साथ-साथ शेखूपुरा, कसूर, और ओकारा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई, और इसका केंद्र धरती की सतह से 12 से 14 किलोमीटर की गहराई पर था. अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. 

बलूचिस्तान में भी आया था भूकंप

Continues below advertisement

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कम से कम तीन लोग घायल हो गए. एक पाकिस्तानी अखबार की खबर के मुताबिक देश के भूकंप निगरानी केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र मूसा खेल जिले के निकट 28 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. भूकंप में दो मकान बुरी प्रभावित हो गए, जबकि तीन अन्य आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. बता दें कि पाकिस्तान में इससे पहले भी हाल ही में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

नेपाल के मुमु जिले में भी आया भूकंप

नेपाल के मुगु जिले में सोमवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. क्षेत्र में 24 घंटे से भी कम समय पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, जिले के कोटडांडा क्षेत्र में सुबह 8.39 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. रविवार को जिले के जिमा गांव में दोपहर 2.34 बजे 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था. पर्वतीय क्षेत्र नेपाल में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. नेपाल और इसके आसपास बीते दिनों भी कई बार भूकंप आ चुका है.