Dubai Hindu Mandir: दुबई में रह रहे हिंदू समाज के लोगों को रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. दुबई में पहले हिंदू मंदिर (Hindu Mandir) का उद्घाटन होने वाला है. ये उद्घाटन दशहरा (Dussehra) के दिन होगा यानी कि कल, 5 अक्टूबर को. इस हिंदू मंदिर को बनाने में कई साल लगे हैं. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबबिक, ये मंदिर सिंधू गुरु दरबार मंदिर का विस्तार है जो दुबई का सबसे पुराना मंदिर है.
इस मंदिर का शिलान्यास साल 2020 में ही किया गया था. इस मंदिर के निर्माण के साथ ही दुबई में रह रहे हिंदू समाज के लोगों का सपना जैसे पूरा हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मंदिर में आम लोगों को प्रवेश की अनुमति 5 अक्टूबर से होगी. वहीं, इस मंदिर में 16 देवताओं की मूर्तियां हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि, इस मंदिर में हिंदू धर्म के अलावा किसी भी जात के लोग प्रवेश कर सकेंगे.
छत पर घंटियां लगाई गई
बता दें, अनौपचारिक तौर पर इस मंदिर को 1 सितंबर के दिन ही खोल दिया था. उस दिन से लेकर आज तक हजारों लोग मंदिर की डिजाइन से लेकर उसकी भव्यता को देख चुके हैं. इस मंदिर को बनाने के लिए सफेद मार्बल का इस्तेमाल किया गया है. मंदिर की छत पर घंटियां लगाई गई हैं और इसे पूरी तरह हिंदू ज्यामितीय डिजाइन से बनाया गया है.
मंदिर में प्रवेश का ये होगा समय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मंदिर में प्रवेश से पहले बुकिंग की जरूरत होती है. प्रवेश के लिए क्यूआर कोड आधारिक बुकिंग सिस्टम बनाया गया है. वहीं, वेबसाइट के जरिए भी बुकिंग का भी विकल्प दिया गया है. मंदिर में प्रवेश का समय सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक का रखा गया है.
यह भी पढ़ें.
क्या है आतंकी संगठन PAFF, जिसका जम्मू कश्मीर जेल के डीजी हेमंत लोहिया की हत्या से जुड़ा कनेक्शन