US Attack on Houthis: अमेरिका ने ईरान समर्थित हूती आतंकियों पर हमला बोल दिया है. बीती रात से ही यूएस सेंट्रल कमांड हूती संगठन के ठिकानों का सफाया करने में लगी हुई है. लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं. अब तक इसमें 30 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की सूचना है. इन सब के बीच व्हाइट हाउस से एक तस्वीर आई है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप खुद इस हमले पर नजर बनाए हुए दिखाई दे रहे हैं.
व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया हैंडल से डोनाल्ड ट्रंप की रेड कैप पहने तस्वीरें दिख रही हैं. अपने नाम की कैप पहने प्रेसिडेंट ट्रंप हूती विद्रोहियों पर हो रहे हमले की लाइव कवरेज देख रहे हैं. किसी तस्वीर में वह हेड फोन लगाकर स्क्रीन पर नजर गढ़ाए दिख रहे हैं तो किसी तस्वीर में वह सैन्य अधिकारियों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
व्हाइट हाउस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'अमेरिकी जहाजों को हूती विद्रोहियों के हमलों से बचाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप सख्त एक्शन ले रहे हैं. बहुत लंबे वक्त से अमेरिका के आर्थिक और राष्ट्रीय हितों को हूतियों से खतरा रहा है लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति रहते हुए अब ऐसा नहीं होगा.'
सेंट्रल कमांड ने शेयर किए हमले के वीडियोव्हाइट हाउस ने यूएस सेंट्रल कमांड के उस पोस्ट को भी शेयर किया है, जिसमें अमेरिकी सैन्य विमान और जहाजों को हूतियों के ठिकानों पर बमबारी करते हुए दिखाया गया है. सूत्रों की मानें तो अगले कुछ हफ्तों तक यह हमले जारी रह सकते हैं.
ट्रंप ने ईरान को भी दी धमकीइससे पहले प्रेसिडेंट ट्रंप ने एक पोस्ट शेयर की थी. इसमें लिखा था, 'मैंने यमन में हूती आतंकियों के खिलाफ अमेरिका के सैन्य हमले को मंजूरी दे दी है. हूतियों ने अमेरिका और अन्य देशों के खिलाफ आतंक मचाया हुआ है. ये आतंकी हमारे जहाजों और ड्रोन्स को लगातार निशाना बना रहे हैं. जो बाइडेन का इनके प्रति नरम रूख था, इस कारण ये आतंकी सगंठन आगे बढ़ता गया.' ट्रंप ने इसके साथ ही ईरान को भी चेतावनी दी. ट्रंप ने साफ-साफ लिखा कि अगर ईरान ने हूती आतंकियों की मदद बंद नहीं की तो इसका अंजाम खराब होगा.
यह भी पढ़ें...