ब्रांचबर्ग (अमेरिका): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि परमाणु और मिसाइल प्रोग्राम को लेकर नॉर्थ कोरिया के साथ बातचीत ‘समय व्यर्थ करने जैसा हैं.’ ट्रंप ने ट्वीट कर विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को सुझाव दिया, ‘‘आप अपनी एनर्जी बचाइए रेक्स, हम वही करेंगे, जो होना चाहिए.’’
राष्ट्रपति ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि अगर ‘अमेरिका को खुद और अपने सहयोगियों को बचाने के लिए मजबूर किया जाता है तो उसके पास नॉर्थ कोरिया को पूरी तरह खत्म करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा.’
टिलरसन ने कल चीन में कहा था कि अमेरिका नॉर्थ कोरिया के साथ सीधे संपर्क में है और नॉर्थ कोरिया की बातचीत करने की इच्छा का अंदाज़ा लगा रहा है. ट्रंप ने रेक्स से कहा कि वे ‘लिटिल रॉकेट मैन’ (किम जॉन्ग उन) के साथ बातचीत की कोशिश कर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं.